संभल शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी के निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन,महिलाओं ने श्रमदान किया

Sambhal : उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के पास स्थित खाली भूमि पर पुलिस चौकी के निर्माण के लिए शनिवार को भूमि पूजन हुआ. पुलिस चौकी के निर्माण को लेकर संभल एएसपी श्रीश चंद्र ने जानकारी दी कि सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए चौकी का निर्माण किया जा रहा है. एएसपी श्रीश चंद्र […]

Dec 30, 2024 - 05:30
 0  1
संभल शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी के निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन,महिलाओं ने श्रमदान किया

Sambhal : उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के पास स्थित खाली भूमि पर पुलिस चौकी के निर्माण के लिए शनिवार को भूमि पूजन हुआ. पुलिस चौकी के निर्माण को लेकर संभल एएसपी श्रीश चंद्र ने जानकारी दी कि सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए चौकी का निर्माण किया जा रहा है. एएसपी श्रीश चंद्र के अनुसार चौकी के पास ही पुलिसकर्मियों की आवासीय व्यवस्था की जायेगी. चौकी में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. बता दें कि मस्जिद के पास एक नयी पुलिस चौकी के निर्माण कार्य में शनिवार को महिलाओं ने श्रमदान किया. महिलाओं ने फावड़ा चलाया, ईंटें उठाईं, कंक्रीट डाला और अन्य निर्माण कार्यों में श्रमिकों की मदद की. बुजुर्ग महिलाओं ने भी श्रमदान में भागीधारी निभाई.

चौकी का नाम सत्यव्रत नगर चौकी रखा जाये

इस मौके पर पंडित शोभित शास्त्री ने विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण कर पूजा-अर्चना कराई. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने पुलिस चौकी के निर्माण के लिए नींव में ईंटें लगाई. उन्होंने जानकीरी दी कि भूमि पूजन के साथ पुलिस चौकी की नींव रखी गयी है. इसके निर्माण का काम लेआउट के अनुसार किया जायेगा. शोभित शास्त्री ने कहा कि इस शुभ अवसर पर वास्तु दोष से बचने के लिए वैदिक मंत्रों से पूजा की गयी. उन्होंने सुझाव दिया कि चौकी का नाम सत्यव्रत नगर चौकी रखा जाये, क्योंकि संभल का प्राचीन नाम सत्यव्रत है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow