संसद में गूंजेगा नीट परीक्षा में ‘धांधली’ का मुद्दा, कांग्रेस का ऐलान

कांग्रेस ने SC की निगरानी में जांच की मांग की  NewDelhi :  कांग्रेस ने नीट परीक्षा 2024 में हुए कथित धांधली सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने आगामी 24 जून से होने वाले संसद सत्र में इस मुद्दे को उठाने की बात की है. पार्टी नेता […]

Jun 13, 2024 - 17:30
 0  4
संसद में गूंजेगा नीट परीक्षा में ‘धांधली’ का मुद्दा, कांग्रेस का ऐलान

कांग्रेस ने SC की निगरानी में जांच की मांग की 

NewDelhi :  कांग्रेस ने नीट परीक्षा 2024 में हुए कथित धांधली सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने आगामी 24 जून से होने वाले संसद सत्र में इस मुद्दे को उठाने की बात की है. पार्टी नेता गौरव गोगोई ने कहा कि कांग्रेस इस मामले में सीबीआई जांच चाहती है, लेकिन अगर सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस मामले की जांच होनी चाहिए. गोगोई ने दावा किया कि उन्होंने अलग-अलग रिकॉर्डिंग सुनी है.जिसमें लाखों रुपये मांगे जा रहे हैं. कांग्रेस सांसद गोगोई ने कहा कि नीट परीक्षा में हुई धांधली के आरोपों पर सरकार का जो रवैया रहा है, उस पर उन्हें आत्ममंथन करने की जरुरत है.  सरकार इस मुद्दे से भाग रही है. लेकिन देश के मुद्दों को उठाना विपक्ष का कर्तव्य है और हम सदन के अंदर अपने 24 लाख छात्रों की आवाज जोर-शोर से उठायेंगे.

जिसके नेतृत्व में घोटाला हुआ, वो कैसे करेंगा निष्पक्ष जांच 

पार्टी नेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया है कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस मामले पर चर्चा करने से भाग रहे हैं. कहा कि जिस एनटीए के नेतृत्व में यह पूरा घोटाला हुआ, आप उसी एजेंसी से मामले में जांच करने की बात कह रहे हैं. ऐसे में निष्पक्ष जांच की उम्मीद कैसे की जा सकती है?’’ उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र और कोचिंग सेंटर का एक गठजोड़ बन चुका है, जिसने आज हमारे मध्यम-गरीब वर्ग को हिला कर रख दिया है. ‘पैसे दो-पेपर लो’ जैसी सांठगांठ की जांच एनटीए कैसे कर पायेगा? इसमें एनटीए का कोई न कोई अधिकारी शामिल है. ऐसे में एनटीए निष्पक्ष जांच कैसे करेगा ?’’

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow