NEET UG 2024 : SC ने कहा- NTA ने 1563 छात्रों का स्कोर कार्ड रद्द किया, 23 जून को होगी परीक्षा

LagatarDesk : नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा परिणाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर ग्रेस मार्क्स, री-एग्जाम और परीक्षा कैंसिल वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई हुई. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली पीठ ने जिन 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिला था, उनका स्कोर कार्ड रद्द कर दिया. इन छात्रों को फिर से परीक्षा देनी […]

Jun 13, 2024 - 17:30
 0  4
NEET UG 2024 : SC ने कहा- NTA ने 1563 छात्रों का स्कोर कार्ड रद्द किया, 23 जून को होगी परीक्षा

LagatarDesk : नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा परिणाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर ग्रेस मार्क्स, री-एग्जाम और परीक्षा कैंसिल वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई हुई. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली पीठ ने जिन 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिला था, उनका स्कोर कार्ड रद्द कर दिया. इन छात्रों को फिर से परीक्षा देनी होगी. जो 23 जून को होगी. जो छात्र फिर से परीक्षा नहीं देना चाहते हैं उनका असली स्कोर रहेगा.वहीं इस परीक्षा का परिणाम 30 जून को आयेगा. इतना ही नहीं कोर्ट ने नीट यूजी की काउंसलिंग पर फिर से रोक नहीं लगाने से मना कर दिया. यानी 6 जुलाई से नीट यूजी की परीक्षा में सफल हुए छात्रों की काउंसलिंग होगी.

अन्य मुद्दों पर 8 जुलाई को सुनवाई करेगा कोर्ट

याचिकाकर्ता के वकील श्वेतांक सैलकवाल ने कहा कि NEET परीक्षा के संबंध में जनहित याचिका दायर की थी. लाखों छात्रों की ओर से कई मुद्दे उठाये थे. मुख्य मुद्दा पेपरलीक और अन्य गड़बड़ियां थीं. आज NTA ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. न्यायालय ने निर्देश दिया है कि 23 जून को फिर से परीक्षा करायी जायेगी. अन्य मुद्दों पर 8 जुलाई को सुनवाई होगी. उन मुद्दों पर उसी दिन सुनवाई और निर्णय लिया जा सकता है.

जो छात्र दोबारा परीक्षा नहीं देंगे, उनका ऑरिजनल मार्क्स स्कोर कार्ड में रहेगा 

फिजिक्स वाला के CEO अलख पांडे ने कहा कि आज NTA ने खुद माना है कि जो ग्रेस मार्क्स दिया गया था, उससे बच्चों में असंतोष है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन बच्चों को ग्रेस मार्क्स (1563) मिले थे, उन बच्चों का 23 जून को दोबारा एग्जाम लिया जाये. इनमें से जो बच्चे फिर से एग्जाम देना चाहते हैं, वे दे सकते हैं और जो नहीं देना चाहते हैं, उनका असली स्कोर रहेगा. NTA ने सुप्रीम कोर्ट के सामने माना कि उनके द्वारा दिये गये ग्रेस मार्क्स गलत थे. अलख पांडे ने कहा कि सवाल यह है कि क्या NTA में कोई और विसंगति है, जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं है. पेपर लीक का मुद्दा खुला है और उस पर सुनवाई जारी रहेगी.

5 मई को 4,750 केंद्रों पर हुई थी नीट-यूजी की परीक्षा

बता दें कि एनटीए ने 5 मई को 4,750 केंद्रों पर नीट-यूजी की परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा में करीब 24 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. नतीजे 14 जून को आना था. लेकिन आसंर की का मूल्यांकन पहले पूरा हो जाने पर 4 जून को ही नतीजे घोषित कर दिये गये. प्रश्नपत्र लीक होने जैसे आरोपों और 1,500 से अधिक परीक्षार्थियों को ग्रेस मार्क्स दिये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. इसके बाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में सात मामले दायर किये गये.  नीट-यूजी, 2024 परीक्षा में 67 छात्रों को 720 अंकों में से पूरे अंक मिले हैं, जो नीट के इतिहास में अभी तक नहीं हुआ. इनमें से छह छात्रों ने हरियाणा के फरीदाबाद के एक ही केंद्र पर परीक्षा दी थी. जिसके बाद अनियमितताओं को लेकर संदेह पैदा होने लगा. दिल्ली में 10 जून को बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया और कथित धांधली की जांच की मांग की. आरोप हैं कि ग्रेस मार्क्स की वजह से 67 छात्र परीक्षा में अव्वल आये हैं. बता दें कि नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा किया जाता है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow