राहुल गांधी ने दिल्ली की जनता से कहा, केजरीवाल मोदी जी का ही Sophisticated Version हैं, दोनों झूठ बोलते हैं
NewDelhi : राहुल गांधी आज दोपहर 2. 30 बजे दिल्ली में आयोजित वंचित समाज: दशा और दिशा बैठक में शामिल हुए . इसके बाद शाम चार बजे बादली में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंंने मोदी सरकार पर हमला बोला. कहा कि लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर हमें 400 […]

NewDelhi : राहुल गांधी आज दोपहर 2. 30 बजे दिल्ली में आयोजित वंचित समाज: दशा और दिशा बैठक में शामिल हुए . इसके बाद शाम चार बजे बादली में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंंने मोदी सरकार पर हमला बोला. कहा कि लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर हमें 400 सीटें मिल गयी, तो हम अंबेडकर जी के संविधान को बदल देंगे. RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि देश को आजादी 15 अगस्त, 1947 को नहीं मिली. देश में आजादी नरेंद्र मोदी लेकर आये हैं. इसका साफ मतलब है कि ये लोग देश के संविधान को नहीं मानते, ये लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं.
केजरीवाल मोदी जी का ही sophisticated version हैं
दोनों खोखली बातें करते हैं
दोनों एक पर एक झूठ बोलते हैं
दोनों आरक्षण और दलित विरोधी हैं
दोनों बहुजन भागीदारी नहीं चाहते हैं
दोनों सत्ता की शक्ति बस अपने हाथों में रखना चाहते हैं— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2025
लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कहा- अगर हमें 400 सीटें मिल गई, तो हम अंबेडकर जी के संविधान को बदल देंगे।
वहीं RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि देश को आजादी 15 अगस्त, 1947 को नहीं मिली। देश में आजादी नरेंद्र मोदी लेकर आए हैं।
इसका साफ मतलब है कि ये लोग देश के संविधान को नहीं… pic.twitter.com/7ksyr3bksN
— Congress (@INCIndia) January 30, 2025
ये विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ BJP-RSS के लोग हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है।
BJP-RSS के लोग नफरत फैलाते हैं, लोगों को डराते हैं।
लेकिन BJP-RSS के लोग जहां भी नफरत और हिंसा फैलाएंगे, कांग्रेस वहां ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलेगी।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
दिल्ली pic.twitter.com/rz7e2JnODG
— Congress (@INCIndia) January 30, 2025
केजरीवाल ने कहा था कि यमुना में स्नान करूंगा
राहुल गांधी ने केजरीवाल पर भी हमला किया, कहा, केजरीवाल मोदी जी का ही sophisticated version हैं. दोनों खोखली बातें करते हैं. दोनों एक पर एक झूठ बोलते हैं. दोनों आरक्षण और दलित विरोधी हैं. दोनों बहुजन भागीदारी नहीं चाहते हैं. दोनों सत्ता की शक्ति बस अपने हाथों में रखना चाहते हैं. केजरीवाल ने कहा था कि यमुना में स्नान करूंगा. यमुना का पानी पिऊंगा. केजरीवाल जी, यमुना का पानी छोड़िए, बादली की जनता जो पानी पी रही है, वही पीकर दिखा दीजिए.
मोदी देश में नफरत फैलाकर आपको एक दूसरे से लड़ाना चाहते हैं
राहुल गांधी ने कहा, संविधान में साफ लिखा है…देश में सभी लोग एक समान हैं, ये मोहब्बत और भाईचारे का देश है.लेकिन नरेंद्र मोदी देश में नफरत फैलाकर आपको एक दूसरे से लड़ाना चाहते हैं. आपका ध्यान भटकाकर, आपकी संपत्ति अडानी जैसे लोगों को सौंप देना चाहते हैं. ये विचारधारा की लड़ाई है., एक तरफ BJP-RSS के लोग हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है.
भाजपा आरएसएस के लोग नफरत फैलाते हैं, लोगों को डराते हैं
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा आरएसएस के लोग नफरत फैलाते हैं, लोगों को डराते हैं.लेकिन जहां भी वे नफरत और हिंसा फैलायेंगे, कांग्रेस वहां मोहब्बत की दुकान खोलेगी. कहा कि इंदिरा गांधी के समय देश के लोगों में आत्मविश्वास था. देश के दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक समेत हर वर्ग के लोग जानते थे कि..इंदिरा गांधी जी उनके लिए लड़ जायेंगी, मर जायेगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






