BREAKING : नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली…

  New Delhi :  मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आज रविवार शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शुरू हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलायी.  श्री मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं. उनकी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री भी आज पद एवं गोपनीयता की […]

Jun 10, 2024 - 05:30
 0  8
BREAKING : नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली…
BREAKING : नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली...

  New Delhi :  मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आज रविवार शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शुरू हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलायी.  श्री मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं. उनकी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री भी आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं.

पीएम मोदी के बाद  भाजपा सांसद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नीतिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमन, एस जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इस क्रम में जेडीएस(कर्नाटक) के एचडी कुमार स्वामी, भाजपा के पीयूष गोयल , धर्मेंद्र प्रधान ने मंत्री पद की शपथ ली. बिहार से हम के जीतनराम मांझी, जदयू के  ललन सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. असम के भाजपा सांसद सर्वानंद सोनोवाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की गयी है.  यह तय हो चुका है कि भाजपा और सहयोगी दलों को कौन से सांसद मंत्री बनेंगे. धीरे-धीरे राष्ट्रपति भवन में सांसदों सहित मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए

समारोह में भारत के पड़ोसी देशों के नेता   शामिल हुए

 शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों के नेता शामिल हुए. इन मेहमानों में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू,  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ,  भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे,  नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड शामिल हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow