केजरीवाल ने कहा, भाजपा सत्ता में आयी तो योगी को हटा देगी, बोले अखिलेश, भाजपा को 140 सीटें भी नहीं मिलेगी, यह संविधान बचाने की लड़ाई
केजरीवाल ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने तय कर लिया है कि अमित शाह उनके वारिस होंगे. अमित शाह के सामने आने वाली हर बाधा साफ की जायेगी. Lucknow : अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी तो योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जायेगा. […]
केजरीवाल ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने तय कर लिया है कि अमित शाह उनके वारिस होंगे. अमित शाह के सामने आने वाली हर बाधा साफ की जायेगी.
Lucknow : अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी तो योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जायेगा. आज गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में आयोजित INDIA गठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही. यहां यूपी के पूर्व सीएम सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | Here’s what Delhi CM Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) said in a joint press conference with Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav in Lucknow, Uttar Pradesh.
“Next year, PM Modi will turn 75 and he has decided that his successor will be Amit Shah. PM Modi has been working… pic.twitter.com/EVGbUxs000
— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2024
VIDEO | Here’s what Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) said addressing a joint press conference with Delhi CM Arvind Kejriwal in #Lucknow, Uttar Pradesh.
“After four phases of voting, the BJP has suffered a big defeat. They are in tears. Now, we know why they… pic.twitter.com/3QyROn2DFI
— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2024
केजरीवाल ने कहा, भाजपा और पीएम मोदी अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. भाजपा जीत गयी तो 2-3 माह में योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा देंगे. यह भी कहा कि ये लोग(भाजपा) जीत गये तो संविधान बदल देंगे. इस क्रम में कहा कि आंकड़े बता रहे हैं कि जार जून को देश में INDIA गठबंठन की सरकार बनने जा रही है.
पीएम मोदी ने तय कर लिया है कि अमित शाह उनके वारिस होंगे
केजरीवाल ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने तय कर लिया है कि अमित शाह उनके वारिस होंगे. अमित शाह के सामने आने वाली हर बाधा साफ की जायेगी. उदाहरण दिया कि शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह, फडनवीस, खट्टर, राजे… एक-एक करके सबको किनारे कर दिया गया. एक ही शख्स हैं(योगी आदित्यनाथ), जो इनके लिए कांटा बन सकते हैं. इनको भी हटाने का प्लान बना लिया है.
संविधान को तार-तार करने के लिए 400 मांग रहे हैं
केजरीवाल ने कहा, ये लोग संविधान को तार-तार करने के लिए 400 मांग रहे हैं. मेरे हिसाब से भाजपा को 220 से भी कम सीटें मिलेगी, कहा कि हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, , बंगाल, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट्र में इनकी सीटें घट रही हैं.
INDIA गठबंधन भाजपा को हटाने जा रहा है
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा चारों खाने चित्त हो चुकी है. वह 400 का नारा दे रही थी. कहा कि भाजपा सबसे पहले आरक्षण पर हमला करेगी. जनता 140 सीटों के लिए भी भाजपा को तरसा देगी. अखिलेश यादव ने कहा, रोटी कपड़ा मकान की लड़ाई तो लड़नी ही है, लेकिन पहले यह संविधान बचाने की लड़ाई है. INDIA गठबंधन भाजपा को हटाने जा रहा है.
What's Your Reaction?