जनता के टैक्स के पैसे से गरीबों को मुफ्त राशन देकर भाजपा चुनाव में भुनाने में लगी है : मायावती
Lucknow : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए गुरुवार को आरोप लगाया कि वह जनता के टैक्स के पैसे से गरीबों को दिये जा रहे मुफ्त राशन का श्रेय ले रही है. […]
Lucknow : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए गुरुवार को आरोप लगाया कि वह जनता के टैक्स के पैसे से गरीबों को दिये जा रहे मुफ्त राशन का श्रेय ले रही है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
1. देेश के लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि के अभिशाप से मुक्त करना तो दूर उन्हें रोक पाने में विफलता के कारण गरीबों को थोड़ा राशन देने को भी भाजपा एण्ड कम्पनी के लोग चुनाव में भुनाने पर तुले हैं, जो उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) May 16, 2024
राशन के बदले वोट मांगकर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय है
मायावती ने एक्स पर कहा, ‘देश के लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि के अभिशाप से मुक्त करना तो दूर उन्हें रोक पाने में विफलता के कारण गरीबों को थोड़ा राशन देने को भी भाजपा एंड कम्पनी के लोग चुनाव में भुनाने पर तुले हैं, जो उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है.’उन्होंने कहा, लोगों को यह थोड़ा मुफ्त राशन भाजपा/सरकार का उपकार नहीं, बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिये गये टैक्स का ही धन है. अतः इसके बदले वोट मांगकर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय है.
What's Your Reaction?