अमित शाह के आंबेडकर वाले बयान को लेकर प्रियंका, राहुल गांधी सहित कांग्रेसी सासंदों का विरोध प्रदर्शन

NewDelhi : गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में कल दिये गये भाषण को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने आज संसद भवन परिसर में गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कहा कि उन्होंने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है. प्रदर्शन कर रहे सांसद बाबा साहब की तस्वीर हाथ में लिये […]

Dec 18, 2024 - 17:30
 0  1
अमित शाह के आंबेडकर वाले बयान को लेकर प्रियंका, राहुल गांधी सहित कांग्रेसी सासंदों का विरोध प्रदर्शन

NewDelhi : गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में कल दिये गये भाषण को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने आज संसद भवन परिसर में गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कहा कि उन्होंने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है. प्रदर्शन कर रहे सांसद बाबा साहब की तस्वीर हाथ में लिये हुए थे. प्रदर्शन का नेतृत्व वायनाड सांसद प्रियंका ने किया. सांसद भीमराव आंबेडकर की जय और मोदी सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. विरोध-प्रदर्शन में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई दलों के प्रमुख नेता शामिल थे.

भाजपा ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया है

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया है. कहा कि बाबा साहब का संसद में अपमान किया गया है. विपक्ष के नेताओं ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने राज्यसभा में मंगलवार को संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए बाबा साहब का अपमान किया. विपक्षी दल इस अपमान को स्वीकार नहीं करेंगे. विपक्षी नेताओं ने अमित शाह से माफी मांगने को कहा.

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow