संसद में रार, खड़गे ने कहा, गृह मंत्री ने आंबेडकर का अपमान किया, इस्तीफा दें, रिजिजू ने कहा, छोटी क्लिप के जरिए बदनाम करने की कोशिश..

NewDelhi : राज्यसभा में डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर नाराजगी जताते हुए बुधवार को विपक्षी सांसदों ने सदन में जमकर बवाल मचाया. आरोप लगाया कि गृह मंत्री ने मंगलवार को अपने भाषण में डॉ बीआर आंबेडकर का अपमान किया है. कांग्रेस ने अमित शाह बयान पर इस्तीफा […]

Dec 18, 2024 - 17:30
 0  1
संसद में रार, खड़गे ने कहा, गृह मंत्री ने आंबेडकर का अपमान किया, इस्तीफा दें, रिजिजू ने कहा, छोटी क्लिप के जरिए बदनाम करने की कोशिश..

NewDelhi : राज्यसभा में डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर नाराजगी जताते हुए बुधवार को विपक्षी सांसदों ने सदन में जमकर बवाल मचाया. आरोप लगाया कि गृह मंत्री ने मंगलवार को अपने भाषण में डॉ बीआर आंबेडकर का अपमान किया है. कांग्रेस ने अमित शाह बयान पर इस्तीफा देने की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बरसते हुए कहा कि गृह मंत्री ने आंबेडकर का अपमान किया है. हम उनके इस्तीफा की मांग करते हैं. कहा कि शाह को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. खरगे ने अमित शाह के बयान को कोट किया.

 

गृह मंत्री ने डॉ. बीआर आंबेडकर के बारे में बहुत अपमानजनक तरीके से बात की

अमित शाह ने कहा था कि जितनी बार आप आंबेडकर का नाम लेते हो उतनी बार भगवान का नाम लेते तो 7 बार स्वर्ग जाते. खड़गे ने कहा, यानि बाबा साहेब का नाम लेना गुनाह है. उस वक्त मैंने हाथ उठाया और उन्हें बोलने से रोकने की कोशिश की, लेकिन मुझे मौका नहीं मिला. बाबा साहेब आंबेडकर के बनाये संविधान पर चर्चा चल रही थी, इसलिए हम चुप रहे. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अमित शाह पर हमलावर होते हुए कहा, केंद्रीय गृह मंत्री ने डॉ. बीआर आंबेडकर के बारे में बहुत अपमानजनक तरीके से बात की. इससे पता चलता है कि अंदर ही अंदर उनके मन में डॉ. आंबेडकर के लिए कोई सम्मान नहीं है. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, कल अमित शाह ने आंबेडकर को लेकर अपनी विरोधी मानसिकता जाहिर की.

मनुवाद और सावरकर की सोच बाबा साहब आंबेडकर के खिलाफ होगी.  

हम उनसे आंबेडकर जय कहने की कोशिश करेंगे. क्योंकि वो आंबेडकर की विरासत को यूं ही खत्म नहीं कर सकते. कहा कि आंबेडकर की विरासत का मतलब ओबीसी, एससी और एसटी और अन्य सभी अल्पसंख्यकों के उत्पीड़ित समुदायों के लिए आवाज है. हम जानते हैं कि मनुवाद और सावरकर की सोच बाबा साहब आंबेडकर के खिलाफ होगी. हम उन्हें जीतने नहीं देंगे, हम लड़ेंगे और संसद में भी कांग्रेस सांसदों की बैठक है और उसके बाद इंडिया ब्लॉक के नेता भी मिलेंगे. उन्होंने भी अमित शाह से माफी मांगने को कहा.

छोटी सी क्लिप निकाली, उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया

कांग्रेस द्वारा अमित शाह पर हमला बोले जाने को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ सहयोगियों ने कल राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिये गये भाषण की एक छोटी सी क्लिप निकाली, उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया और उसे वायरल कर दिया. गृह मंत्री ने कल बहुत ही स्पष्ट शब्दों में बताया था कि किस तरह से कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर को उनके जीवित रहते हुए तिरस्कृत और अपमानित किया, और यह भी बताया कि अंबेडकर जी का अपमान करके उन्होंने क्या पाप किया है.

कांग्रेस डॉ बीआर अंबेडकर के नाम का दुरुपयोग करती रही

अमित शाह इस बात का जिक्र कर रहे थे कि कैसे कांग्रेस डॉ बीआर अंबेडकर के नाम का दुरुपयोग करती रही, लेकिन उनका अपमान करती रही और कभी उनके आदर्शों पर नहीं चली. कांग्रेस पार्टी को अपने पाप धोने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने हमेशा बोधिसत्व बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया है. कांग्रेस वोटबैंक के लिए नाटक कर रही है. वह छोटी क्लिप के लिए बदनाम करने की कोशिश न करें. रिजिजू ने पूछा, अंबेडकर ने नेहरू कैबिनेट से क्यों इस्तीफा दिया?

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow