पीएम मोदी ने कहा, डॉ आंबेडकर को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस का पर्दाफाश किया, कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया…

कांग्रेस सइस बात से इनकार नहीं कर सकती कि एससी/ एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासनकाल में हुए हैं NewDelhi : संसद के अंदर और बाहर डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिये गये बयान को लेकर  विपक्ष का हंगामा जारी है. बता दें कि कांग्रेस समेत विपक्षी […]

Dec 18, 2024 - 17:30
 0  1
पीएम मोदी ने कहा, डॉ आंबेडकर को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस का पर्दाफाश किया,  कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया…

कांग्रेस सइस बात से इनकार नहीं कर सकती कि एससी/ एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासनकाल में हुए हैं

NewDelhi : संसद के अंदर और बाहर डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिये गये बयान को लेकर  विपक्ष का हंगामा जारी है. बता दें कि कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने आज बुधवार को संसद में भारी बवाल मचाया. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलकर गृह मंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए उनके बचाव में विपक्ष पर हमला बोला. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, डॉ आंबेडकर को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस का पर्दाफाश किया है. झूठ बोलने से कांग्रेस के गलत काम नहीं छिपेंगे. आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सालों तक डॉ आंबेडकर का अपमान किया है.

पीएम मोदी ने कहा, संसद में अमित शाह जी ने डॉ. आंबेडकर का अपमान करने और एससी/ एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया है. अमित शाह ने जो तथ्य स्पष्ट किये हैं, उससे कांग्रेस भौचक्की रह गयी.

 एक पार्टी ने डॉ आंबेडकर की विरासत को मिटाने  के लिए हरसंभव गंदी चाल चली है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम सोचता है कि उनका दुर्भावनापूर्ण झूठ कई वर्षों के कुकर्मों को छिपा सकता है, खासकर डॉ. आंबेडकर के प्रति उनके अपमान को, तो वे गलत सोच रहे हैं. देश के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. आंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हरसंभव गंदी चाल चली है. लगातार.इन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान दिये गये उस बयान पर नजर डाली, जिसे लेकर पीएम मोदी आज फिर कांग्रेस पर हमलावर हुए.

अंबेडकर जी को देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा क्यों देना पड़ा

अमित शाह ने विपक्ष पर हमलावर होते हए कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है. अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर…इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. अच्छी बात है. हमें तो आनंद है कि अंबेडकर का नाम लेते हैं. अंबेडकर का नाम अभी 100 बार ज्यादा लो. लेकिन अंबेडकर जी के प्रति आपका भाव क्या है? ये मैं बताना चाहता हूं. अंबेडकर जी को देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा क्यों देना पड़ा. अंबेडकर जी ने कई बार कहा कि अनुसूचित जातियों और जनजातियों से हुए व्यवहार से मैं असंतुष्ट हूं. सरकार की विदेश नीति से मैं असहमत हूं. आर्टिकल 370 से मैं अहसमत हूं. इसलिए वो कैबिनेट छोड़ना चाहते थे. उन्हें आश्वासन दिया गया. लेकिन वो पूरा नहीं किया गया. लगातार दरकिनार किये जाने से उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. अभी एक फैशन हो गया है. अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर…इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता…को लेकर विपक्ष अमित शाह पर हमलावर हो गया है.

डॉ आंबेडकर को एक बार नहीं बल्कि दो बार चुनाव में हराया गया

अमित शाह के समर्थन में पीएम मोदी ने डॉ आंबेडकर के प्रति कांग्रेस के गुनाहों को गिनाते हुए पीएम ने कहा, डॉ आंबेडकर को एक बार नहीं बल्कि दो बार चुनाव में हराया गया. पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाया. उन्हें भारत रत्न देने से इनकार कर दिया गया. उनके पोर्ट्रेट को संसद के सेंट्रल हॉल में गौरव का स्थान देने से इनकार कर दिया गया.
पीएम मोदी इतना भर कहने से नहीं रुके. कहा कि कांग्रेस जितनी चाहे कोशिश कर सकती है, लेकिन वह इस बात से इनकार नहीं कर सकती कि एससी/ एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासनकाल में हुए हैं. वर्षों तक वे सत्ता में बैठे रहे लेकिन एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कुछ भी नहीं किया.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow