राहुल गांधी ने फिर की गौतम अडानी को गिरफ्तार करने की मांग, कहा, मोदी सरकार उन्हें बचा रही है…
NewDelhi : अडानी समूह के खिलाफ अमेरिका में लगे आरोपों को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज फिर अडानी और पीएम मोदी पर हमलावर हुए. राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा, आपको क्या लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है कि वे आरोपों से इनकार करेंगे. कहा […]
NewDelhi : अडानी समूह के खिलाफ अमेरिका में लगे आरोपों को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज फिर अडानी और पीएम मोदी पर हमलावर हुए. राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा, आपको क्या लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है कि वे आरोपों से इनकार करेंगे. कहा कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
Do you think Adani will accept the charges? Obviously, he will deny them. The point is that he should be arrested, as we’ve been saying.
Hundreds of people are being arrested for minor charges. Adani has been indicted in the US for thousands of crores. He should be in jail, but… pic.twitter.com/HTXIstM2fP
— Congress (@INCIndia) November 27, 2024
क्या आपको लगता है कि अडानी अमेरिका के इस अभियोग को मानेंगे
27 नवंबर को संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने दलील दी कि सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है. और सज्जन (गौतम अडानी) पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप है, उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. आरोप लगाया कि सरकार(मोदी) उन्हें बचा रही है. जब राहुल गांधी से पूछा गया कि अडानी ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है, राहुल गांधी का जवाब था..आप किस दुनिया में रह रहे हो भाई. क्या आपको लगता है कि अडानी अमेरिका के इस अभियोग को मानेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी समूह के खिलाफ आरोपों पर पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी के बयान पर कहा, हम आज संसद में नियम 267 के तहत सवाल उठा रहे हैं. कहा कि अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
पहले भी की थी अरेस्ट करने की मांग
इससे पहले 21 नवंबर को राहुल गांधी ने अडानी पर हमलावर होते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की थी. कहा था कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार में गौतम अडानी के साथ मिले हुए हैं. गौतम अडानी दो हजार करोड़ रुपये के घोटाले सहित अन्य मामलों में नाम आने के बावजूद खुलेआम घूम रहे हैं. उन्हें पीएम मोदी से संरक्षण मिला हुआ है.
भारतीय अधिकारियों 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी गयी
जान ले कि न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में सुनवाई के क्रम में गौतम अडानी की कंपनी पर US में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने और एक सोलर एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को मोटी रकम रिश्वत के रूप में देने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि 2020 से 2024 के बीच अडानी ग्रीन और एज्योर पावर ग्लोबल को सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए भारतीय अधिकारियों 265 मिलियन डॉलर (2236 करोड़ रुपये) को रिश्वत दी गयी.
What's Your Reaction?