कोलकाता  :  ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला, सीबीआई ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की 

 Kolkata :  कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट दाखिल कर दी. कोलकाता की स्पेशल कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में सीबीआई ने कहा कि स्थानीय पुलिस के साथ स्वयंसेवक […] The post  कोलकाता  :  ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला, सीबीआई ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की  appeared first on lagatar.in.

Oct 8, 2024 - 17:30
 0  2
 कोलकाता  :  ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला, सीबीआई ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की 

 Kolkata :  कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट दाखिल कर दी. कोलकाता की स्पेशल कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में सीबीआई ने कहा कि स्थानीय पुलिस के साथ स्वयंसेवक के रूप में काम करने वाले रॉय ने नौ अगस्त को अस्पताल के सभागार में घटना को अंजाम दिया था.

सीबीआई सूत्रों के अनुसार  जांच एजेंसी ने चार्जशीट में सामूहिक बलात्कार के आरोप का जिक्र नहीं किया है, इसका संकेत यह है कि संजय रॉय ने अकेले ही इस अपराध की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि सीबीआई की  जांच अभी जारी है.

चार्जशीट में लगभग 200 लोगों के बयान दर्ज किये गये हैं

सीबीआई सूत्रों के अनुसार  चार्जशीट में लगभग 200 लोगों के बयान दर्ज किये गये हैं. चार्जशीट में रॉय को मुख्य आरोपी करार दिया गया है. हालांकि सीबीआई अभी भी इस बात की जांच में लगी हुई है  कि क्या इस कांड में कई लोग शामिल थे और क्या सामूहिक बलात्कार किया गया?   याद करें कि 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर अस्पताल में मृत पायी गयी थी. जांच में पता चला कि उसके साथ विभत्स घटना घटित हुई थी. इत खबर के फैलते ही देश भर में डॉक्टरों सहित आम जनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर  सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ली.

The post  कोलकाता  :  ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला, सीबीआई ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की  appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow