यमन सरकार ने हूती विद्रोहियों के हमलों पर चिंता जताई, आर्थिक और मानवीय परिणाम की दी चेतावनी

Aden (Yemen) :  यमन सरकार ने लाल सागर में केमिकल और तेल टैंकरों वाले जहाज पर हूतियों विद्रोहियों द्वारा किये गये हमलों की निंदा की है. उन्होंने इन हमलों को आतंकवाद करार दिया है. साथ ही यमन सरकार ने इस हमले को पर्यावरण, आर्थिक और मानवीय स्थिरता के लिए बड़ा खतरा बताया है. यमन के […] The post यमन सरकार ने हूती विद्रोहियों के हमलों पर चिंता जताई, आर्थिक और मानवीय परिणाम की दी चेतावनी appeared first on lagatar.in.

Sep 4, 2024 - 17:30
 0  2
यमन सरकार ने हूती विद्रोहियों के हमलों पर चिंता जताई, आर्थिक और मानवीय परिणाम की दी चेतावनी

Aden (Yemen) :  यमन सरकार ने लाल सागर में केमिकल और तेल टैंकरों वाले जहाज पर हूतियों विद्रोहियों द्वारा किये गये हमलों की निंदा की है. उन्होंने इन हमलों को आतंकवाद करार दिया है. साथ ही यमन सरकार ने इस हमले को पर्यावरण, आर्थिक और मानवीय स्थिरता के लिए बड़ा खतरा बताया है. यमन के सूचना मंत्री मोअम्मर अल-एरियानी ने ग्रीस कंपनी द्वारा संचालित जहाज एमवी ब्लू लैगून पर हाल ही में बैलिस्टिक मिसाइल से हमलों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि नवंबर 2023 के बाद से यह केमिकल और तेल टैंकरों वाले जहाज पर 10वां हमला है. मोअम्मर अल-एरियानी ने इस हमले को पर्यावरण, आर्थिक और मानवीय परिणामों की संभावना के साथ व्यवस्थित आतंकवाद भी बताया. उन्होंने कहा कि इन हमलों के विनाशकारी, आर्थिक और मानवीय परिणाम हो सकते हैं. यमन के सूचना मंत्री का यह बयान एमवी सौनियन को बचाने के लिए चल रहे अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के बाद आया है.

इस तरह की आपदा से कई चीजें होंगी प्रभावित, थम जायेगा बंदरगाहों का संचालन

अल-एरियानी ने चेतावनी दी है कि लाल सागर, बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य या अदन की खाड़ी में तेल का रिसाव यमन की अर्थव्यवस्था, कृषि, मत्स्य पालन और समुद्री पर्यावरण को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की आपदा यमन के लाखों लोगों को जहरीली गैसों के संपर्क में लायेगी. इससे बंदरगाहों का संचालन थम जायेगा और मछली उद्योग पर निर्भर 1.7 मिलियन लोगों की आजीविका को खतरे में डाल देगी.

इजरायल के जहाज या वहां जाने वाले जहाज पर हूती विद्रोही करते हैं हमला

बता दें कि नवंबर 2023 से हूती विद्रोहियों ने लाल सागर और बाब अल-मंदेब जलडमरूमध्य में हमलों को तेज कर दिया है. हूती विद्रोहियों ने उन जहाजों को निशाना बनाया है, जिनके बारे में दावा किया जाता है कि वह इजरायल के हैं या फिर इजरायल जाने वाले हैं. बीते 21 अगस्त को भी हूती विद्रोहियों ने ग्रीस कंपनी द्वारा संचालित जहाज एमवी ब्लू लैगून पर  बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था. जानकारी के अनुसार,  एक मिलियन बैरल कच्चा तेल ले जाने वाले जहाज का इंजन खराब हो गया था. इसके चलते वह लाल सागर में फंसा हुआ है. जहाज पर अभी भी आग जल रही है. यह जहाज कभी भी डूब या फट सकता है. हालांकि राहत की बात यह है कि जहाज पर सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

The post यमन सरकार ने हूती विद्रोहियों के हमलों पर चिंता जताई, आर्थिक और मानवीय परिणाम की दी चेतावनी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow