बोकारो : प्रतियोगिता में भाग लेने केबी कॉलेज बेरमो की फुटबॉल टीम चास रवाना
Kathara (Bokaro) : विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) अंतर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने लिए केबी कॉलेज बेरमो की टीम बुधवार को चास के लिए रवाना हो गई. वहां चास कॉलेज में टूर्नामेंट में भाग लेगी. पंद्रह सदस्यीय टीम में साहिल कुमार, आदित्य कुमार, आलोक भारती, नीरज कुमार यादव, राहुल केवट, तस्लीम अख्तर, […] The post बोकारो : प्रतियोगिता में भाग लेने केबी कॉलेज बेरमो की फुटबॉल टीम चास रवाना appeared first on lagatar.in.
Kathara (Bokaro) : विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) अंतर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने लिए केबी कॉलेज बेरमो की टीम बुधवार को चास के लिए रवाना हो गई. वहां चास कॉलेज में टूर्नामेंट में भाग लेगी. पंद्रह सदस्यीय टीम में साहिल कुमार, आदित्य कुमार, आलोक भारती, नीरज कुमार यादव, राहुल केवट, तस्लीम अख्तर, अनिल मुरमा, प्रेमचन्द कुमार, जावेद हुसैन, ज्ञान प्रकाश, अमरदीप सिंह, महेंद्र किस्कू, सतीश मुर्मू, शिवम मिश्रा, जमील अंसारी शामिल हैं. टीम मैनेजर डॉ प्रभाकर कुमार भी साथ गए हैं. साहिल कुमार कैप्टन व जावेद हुसैन कोच बनाए गए हैं. प्राचार्य लक्ष्मी नारायण व खेल पदाधिकारी डॉ साजन भारती ने टीम को रवाना किया. मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ सुशांत बेरा, प्रो पीपी कुशवाहा, मो. साजिद, रवि कुमार यादवेंदु, शिव चन्द्र झा, दीपक कुमार राय, हरीश नाग, नंदलाल राम, बालेश्वर यादव आदि उपस्तिथ थे.
यह भी पढ़ें : हेमंत सरकार रोजगार के प्रति गंभीर नहीं : सुदेश महतो
The post बोकारो : प्रतियोगिता में भाग लेने केबी कॉलेज बेरमो की फुटबॉल टीम चास रवाना appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?