हेमंत सरकार रोजगार के प्रति गंभीर नहीं : सुदेश महतो

Ranchi: सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल में कभी भी रोजगार के प्रति गंभीर नहीं रही. नए पदों का सृजन करने की बात तो दूर यह सरकार रिक्त पदों को भी भर नहीं पाई है. आज राज्य के युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. वर्तमान राजनीतिक हालात ने राज्य की छवि को धूमिल किया […] The post हेमंत सरकार रोजगार के प्रति गंभीर नहीं : सुदेश महतो appeared first on lagatar.in.

Sep 4, 2024 - 17:30
 0  2
हेमंत सरकार रोजगार के प्रति गंभीर नहीं : सुदेश महतो

Ranchi: सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल में कभी भी रोजगार के प्रति गंभीर नहीं रही. नए पदों का सृजन करने की बात तो दूर यह सरकार रिक्त पदों को भी भर नहीं पाई है. आज राज्य के युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. वर्तमान राजनीतिक हालात ने राज्य की छवि को धूमिल किया है. लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की हमारी तैयारी है. उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कही. इस दैरान अधिवक्ता सह समाजसेवी आशुतोष वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इसे भी पढ़ें –SBM और JJM कर्मचारी संघ ने दिया अल्टीमेटम, कहा – नहीं मानी मांगें तो 10 सितंबर से स्ट्राइक

सरकार की गलती के कारण युवाओं की जान गई

सुदेश महतो ने कहा कि सिपाही बहाली में सरकार की बड़ी गलती की वजह से हमने अपने परिवार के 12 नौजवानों को खो दिया है. सरकार अपने ही बनाए हुए नियमावली का बहाना बनाकर अपनी जिम्मेदारी से मुकर नहीं सकती है. इस बहाली में राज्य के लाखों युवा शामिल हो रहे हैं, यह उनकी मजबूरी है. सरकार ने रोजगार के अवसर न देकर युवाओं को ऐसा करने पर मजबूर कर दिया है. मुख्यमंत्री जी घटना होने के बाद मूल्यांकन कर रहे हैं, जबकि सरकार का दायित्व था कि ऐसी घटना ही न हो. बिना किसी तैयारी के सरकार ने यह दौड़ आयोजित की थी. अपने कार्यक्रम के लिए सरकार बच्चों की पढ़ाई बाधित कर रही है. यह सही नहीं है.

अधिवक्ता आशुतोष वर्मा ने थामा आजसू का दामन

मौके पर अधिवक्ता आशुतोष वर्मा ने आजसू का दामन थामा. सुदेश महतो ने कहा कि राज्य और राज्यवासियों के विषय में बेहतर सोचने वाले लोगों की इस राज्य की आवश्यकता है. अच्छे विचार और निःस्वार्थ भाव से राज्य की सेवा करने की इच्छाशक्ति से ही बदलाव संभव है. आशुतोष के अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा. लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करें. इसके लिए आजसू पार्टी आपको एक सशक्त मंच देगी. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद आशुतोष वर्मा ने कहा कि आजसू के विचारों, सिद्धांतों के साथ ही सुदेश महतो की ईमानदारी, राज्य के लिए समर्पण और इनकी दूरदर्शिता ने हम सभी को प्रभावित किया है.

इन्होंने ली सदस्यता

विशाल अग्रवाल, खिता राम दास, ललित दास, अतिराज सिंह, शुभम, गौतम, प्रीतम, श्याम, मिथलेश, शुभम यादव, सौरव, अमिस, विक्की समेत अन्य युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इसे भी पढ़ें –राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में कहा, हम नरेंद्र मोदी और भाजपा को जल्द सत्ता से हटा देंगे

The post हेमंत सरकार रोजगार के प्रति गंभीर नहीं : सुदेश महतो appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow