लातेहार: योग दिवस पर लोगों ने बहाया पसीना
Latehar: जिले में 21 जून को योग दिवस पर योग शिविरों का आयोजन किया गया. लोगों ने यहां खुब पसीना बहाया. सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन परिसर में नेहरू युवा केंद्र लातेहार के द्वारा योग स्वयं एवं समाज के लिए विषय पर 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी, द्वित्तीय कमान […]
Latehar: जिले में 21 जून को योग दिवस पर योग शिविरों का आयोजन किया गया. लोगों ने यहां खुब पसीना बहाया. सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन परिसर में नेहरू युवा केंद्र लातेहार के द्वारा योग स्वयं एवं समाज के लिए विषय पर 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी, द्वित्तीय कमान अधिकारी जुगल किशोर, उप कमांडेंट प्रणव आनंद, नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी व बटालियन के जवानों ने भाग लिया. त्रिपाठी ने कहा कि योग शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य का अद्भुत विज्ञान माना जाता है. इसका इतिहास पांच हजार साल से भी ज्यादा पुराना है. मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ बालिका विद्यालय में प्राचार्य ज्योति ज्योत्सना एवं मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय में प्राचार्य तृप्ति भारती ने छात्रों को योग के महत्व के बारे में बताया. सरस्वती विद्या मंदिर प्राचार्य अरूण कुमार चौधरी व डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य जीके सहाय ने छात्रों को योग के प्रति जागरूक किया.
चंदवा में हाईस्कूल के मैदान में विश्व योग दिवस पर शिविर लगाया गया और लोगों को योग एवं प्रणायाम की जानकारी गयी. थाना प्रभारी के नेतृत्व में चंदवा थाना में भी योग शिविर का आयोजन किया गया. विभिन्न कार्यालय व संगठनों में भी योग शिविर लगाया गया. वहीं गारू थाना परिसर में लोगों ने सामूहिक रूप से योग किया. यहां थाना प्रभारी सोनू कुमार, एसआई इंद्रदेव राम समेत कई पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे. थाना प्रभारी ने लोगों को योग के प्रति जागरूक किया और इसे अपने जीवन में शामिल करने की अपील की. गारू प्रखंड के विभिन्न विद्यालय, कार्यालय व संगठनों में भी योग दिवस पर योग शिविरों का आयोजन किया गया.
बरवाडीह प्रखंड परिसर में आयोजित योग शिविर के दौरान योग शिक्षक के रूप में डॉ सुशील और डॉ प्रमोद के द्वारा प्रखंड प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को योगाभ्यास कराया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, अंचल निरीक्षक सुरेश राम समेत दर्जनों अधिकारी और कर्मचारियों ने शिरकत किया. रेलवे क्लब में भाजपा मंडल कमिटी के द्वारा आयोजित योग शिविर में योग शिक्षक मनीष सोनी योग का अभ्यास कराया. मौके पर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह समेत मंडल कमेटी के पदाधिकारी ने शामिल होकर योगाभ्यास किया.
इसे भी पढ़ें – खत्म हुआ इंतजार, मॉनसून पहुंचा झारखंड, जून में 65 फीसदी कम हुई बारिश
What's Your Reaction?