भाजपा कार्यकर्ताओं के जश्न में शामिल हुए पीएम मोदी, कहा, हरियाणा के लोगों ने इतिहास रच दिया,…
जो लोग सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए, वो गरीबों को जाति के नाम पर लड़ाना चाहते हैं. दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज यह नहीं भूले कि कांग्रेस ने उनपर सबसे ज्यादा अत्याचार किया है. NewDelhi : कांग्रेस हमारे समाज में जाति का जहर फैलाने पर उतर आयी है. जो लोग सोने का चम्मच […] The post भाजपा कार्यकर्ताओं के जश्न में शामिल हुए पीएम मोदी, कहा, हरियाणा के लोगों ने इतिहास रच दिया,… appeared first on lagatar.in.
जो लोग सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए, वो गरीबों को जाति के नाम पर लड़ाना चाहते हैं. दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज यह नहीं भूले कि कांग्रेस ने उनपर सबसे ज्यादा अत्याचार किया है.
NewDelhi : कांग्रेस हमारे समाज में जाति का जहर फैलाने पर उतर आयी है. जो लोग सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए, वो गरीबों को जाति के नाम पर लड़ाना चाहते हैं. दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज यह नहीं भूले कि कांग्रेस ने उनपर सबसे ज्यादा अत्याचार किया है. कांग्रेस ने उन्हें इतने दशकों तक रोटी, पानी, मकान से वंचित रखा. हरियाणा विस चुनाव में जीत के बाद दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सब कहा, पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने आज इतिहास रच दिया है.
“People of Haryana have created history, Lotus has bloomed for third time”: PM Modi hails BJP victory in assembly polls
Read @ANI Story | https://t.co/pSNWIiYuqq #PMModi pic.twitter.com/wJHGcoyg6d
— ANI Digital (@ani_digital) October 8, 2024
#WATCH | Addressing party workers at BJP headquarters in Delhi, Prime Minister Narendra Modi says “This mandate has strengthened the resolve to make India the skill capital of the world. This mandate will give new courage to make India more secure and to take even the toughest… pic.twitter.com/7JPV1uWd3S
— ANI (@ANI) October 8, 2024
#WATCH | Addressing party workers in Delhi, Union Minister and BJP national president JP Nadda says, “…Now we have to win Maharashtra, Jharkhand and Delhi also…” pic.twitter.com/H34HyJjGpL
— ANI (@ANI) October 8, 2024
#WATCH | PM Narendra Modi being felicitated by BJP national president JP Nadda, Union Home Minister Amit Shah and Defence Minister Rajnath Singh at the BJP headquarters in Delhi following the party’s victory in the Haryana Assembly elections. pic.twitter.com/UHOoXWLbCb
— ANI (@ANI) October 8, 2024
इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के झूठ को हरियाणा की जनता ने नकार दिया है. प्रधानमंत्री मोदी के भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. य केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी ऑफिस पहुंचे
हरियाणा के किसानों ने करारा जवाब दे दिया, वे देश के साथ हैं, वे भाजपा के साथ हैं
पीएम ने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे वे लगातार वे लोग देश में आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. किसानों को भड़काने की कोशिश की गयी, लेकिन हरियाणा के किसानों ने करारा जवाब दे दिया कि वे देश के साथ हैं, वे भाजपा के साथ हैं. कहा कि दलितों और पिछड़ों को भड़काने की बहुत कोशिशें हुईं लेकिन इस समाज ने यह साजिश पहचान ली और कहा कि वे देश के साथ हैं, भाजपा के साथ हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भाजपा जहां भी सरकार बनाती है, वहां की जनता लंबे समय तक भाजपा का समर्थन करती है. देश के ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है.
हरियाणा का हृदय से आभार
हरियाणा में भाजपा की जीत के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, हरियाणा का हृदय से आभार! भाजपा को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं. लिखा कि यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है.
मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा में जनता का अटूट विश्वास है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में भाजपा की जीत को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘चाहे केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी जी का चुनकर आना हो या हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में बार-बार भाजपा सरकार का बनना, यह दर्शाता है कि भारतीय राजनीति में मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा ने जिस Politics of Performance के नए युग की शुरुआत की है, उसमें जनता का अटूट विश्वास है.
सैनी ने पीएम मोदी के पोस्ट पर जताया आभार
हरियाणा में जीत पर नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए पोस्ट किया है. सैनी ने लिखा. ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा के प्रति विशेष स्नेह व्यक्त करने के लिए आपका हृदय से आभार. जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के आपके संकल्प को ही हरियाणा की देवतुल्य जनता ने सुशासन की गारंटी माना है और तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है. आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में हरियाणा निरंतर तरक्की कर रहा है और हमारा हर क्षण हरियाणा की उन्नति के लिए समर्पित होगा आपको ये विश्वास दिलाता हूं.
The post भाजपा कार्यकर्ताओं के जश्न में शामिल हुए पीएम मोदी, कहा, हरियाणा के लोगों ने इतिहास रच दिया,… appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?