राहुल गांधी ने शुरू किया व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट, कहा, मोदी सरकार में मेहनतकश वर्ग बेहाल…
NewDelhi : राहुल गांधी का व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट चर्चा में है. राहुल ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार पर हल्ला बोलते हुए व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट शुरू करने की घोषणा की. राहुल गांधी ने लोगों को न्याय दिलाने की बात कहते हुए युवाओं से बढ़-चढ़ कर इस कैंपेन में शामिल होने का आग्रह किया. आज […]
NewDelhi : राहुल गांधी का व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट चर्चा में है. राहुल ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार पर हल्ला बोलते हुए व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट शुरू करने की घोषणा की. राहुल गांधी ने लोगों को न्याय दिलाने की बात कहते हुए युवाओं से बढ़-चढ़ कर इस कैंपेन में शामिल होने का आग्रह किया.
आज मोदी सरकार ने ग़रीब और मेहनतकश वर्ग से अपना मुंह मोड़ लिया है और उन्हें पूरी तरह से उनके हाल पर छोड़ दिया है। सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ़ गिने चुने पूंजीपतियों को ही और समृद्ध करने पर है।
इस वजह से असमानता लगातार बढ़ती जा रही है और खून-पसीने से देश को सींचने वाले श्रमिकों की… pic.twitter.com/RNMcOuAfYF
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 19, 2025
सरकार का पूरा ध्यान गिने चुने पूंजीपतियों को समृद्ध करने पर
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया. कहा कि आज मोदी सरकार ने गरीब और मेहनतकश वर्ग से अपना मुंह मोड़ लिया है और उन्हें पूरी तरह से उनके हाल पर छोड़ दिया है. तंज कसते हुए कहा कि सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ गिने चुने पूंजीपतियों को और समृद्ध करने पर है.
देश में लगातार असमानता बढ़ती जा रही है
राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूंजीपतियों पर ध्यान लगाये जाने की वजह से देश में लगातार असमानता बढ़ती जा रही है. श्रमिक जो अपने खून-पसीने से देश को सींचने हैं, उनकी स्थिति दिनोंदिन बद से बदतर होती जा रही है. लोग अन्याय और अत्याचार झेलने को विवश हैं.
इसी सोच के साथ हम #WhiteTshirtMovement की शुरुआत कर रहे हैं
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में कहा कि हम सबकी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम मिलकर उन्हें न्याय और हक़ दिलाने के लिए मज़बूती से आवाज़ उठाये. इसी सोच के साथ हम #WhiteTshirtMovement की शुरुआत कर रहे हैं. राहुल ने कहा, मैं अपने युवा और मेहनतकश वर्ग के साथियों से अपील करता हूं कि वे इस आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. अभियान से जुड़ने और इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक पर विजिट करें.
याद करें कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के समय अपनी व्हाइट टी-शर्ट को लेकर चर्चा में आ गये थे. यात्रा के समय राहुल गांधी गर्मी, बारिश और ठंड, तीनों मौसम में ज्यादातर समय टी-शर्ट पहने ही नजर आये थे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?