दरभंगा : अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर भीड़ का हमला, पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी घायल
Patna : दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अभंडा गांव में पुलिस टीम पर भीड़ द्वारा हमला किये जाने की खबर है. खबरों के अनुसार अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पत्थरबाजी की. उनके हथियार छीनने की कोशिश की. हमले में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. उन्हें दरभंगा […]
Patna : दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अभंडा गांव में पुलिस टीम पर भीड़ द्वारा हमला किये जाने की खबर है. खबरों के अनुसार अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पत्थरबाजी की. उनके हथियार छीनने की कोशिश की. हमले में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये है.
पुलिस फरार आरोपी जितेंद्र यादव को पकड़ने गयी थी
बताया जाता है कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस फरार आरोपी जितेंद्र कुमार यादव को पकड़ने गयी थी. जितेंद्र के खिलाफ वारंट और कुर्की की कार्रवाई का आदेश कोर्ट ने जारी किया था. जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया तो गांव वाले उग्र हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों पर जमकर पत्थर फेंके गये. इलाके में भगदड़ मच गयी.हमलावरों ने पुलिस के हथियार छीनने की भी कोशिश की.
हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्र्वाई की जायेगी
पुलिस पर हमले किये जाने की जानकारी सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली, तो उन्होंने दरभंगा के सिटी एसपी अशोक कुमार और सदर एसडीपीओ अमित कुमार समेत भारी पुलिस बल को घयनास्थल पर भेजा. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की हिंसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्र्वाई की जायेगी. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं.
What's Your Reaction?