संसद का बजट सत्र आज से, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी
New Delhi : आज सोमवार से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. यह लगभग तय है कि विपक्ष नीट पेपर लीक, रेलवे सुरक्षा, कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के फैसले सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर सरकार को घेरेगा. संसद में कल मंगलवार को बजट पेश किया जायेगा. इससे पहले आज 22 जुलाई […] The post संसद का बजट सत्र आज से, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी appeared first on lagatar.in.

LIVE | Budget Session of Parliament, Day 1: Nirmala Sitharaman to table Economic Survey today
Read @ANI Story | https://t.co/Sbn7i6pkYy#NirmalaSitharaman #Budget2024 #EconomicSurvery pic.twitter.com/y3z0AFv53n
— ANI Digital (@ani_digital) July 22, 2024
संसद का सत्र 19 बैठकों के साथ 12 अगस्त तक चलेगा
मणिकम टैगोर ने स्थगन नोटिस दिया
विपक्ष सार्वनिक क्षेत्र के बैंकों में हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से कम करने का विरोध करेगा
इतिहास रचेंगी निर्मला सीतारमण
मंगलवार को लगातार सातवीं बार आम बजट पेशकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इतिहास रचेंगी. वह लगातार छह बजट पेश करने के मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी. देसाई 1959 से 1964 तक वित्त मंत्री थे और लगातार छह बजट पेश किया था. इनमें से पांच पूर्ण और एक अंतरिम बजट शामिल था. बता दे कि पिछले कुछ बजट की तरह ही 2024 का बजट भी पेपरलेस होगा.
The post संसद का बजट सत्र आज से, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






