पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, जनता की आवाज कुचलने का अलोकतांत्रिक प्रयास हुआ…

संसद का बजट सत्र आज से,  वित्त मंत्री संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी,  New Delhi :  आज सोमवार से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. यह लगभग तय है कि विपक्ष नीट पेपर लीक, रेलवे सुरक्षा, कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के फैसले सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर सरकार को घेरेगा. […] The post पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, जनता की आवाज कुचलने का अलोकतांत्रिक प्रयास हुआ… appeared first on lagatar.in.

Jul 22, 2024 - 17:30
 0  3
पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, जनता की आवाज कुचलने का अलोकतांत्रिक प्रयास हुआ…

संसद का बजट सत्र आज से,  वित्त मंत्री संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी, 
New Delhi :  आज सोमवार से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. यह लगभग तय है कि विपक्ष नीट पेपर लीक, रेलवे सुरक्षा, कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के फैसले सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर सरकार को घेरेगा.

संसद में कल मंगलवार को बजट पेश किया जायेगा. इससे पहले आज 22 जुलाई को  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी.

प्रधानमंत्री को रोकने का उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया

बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद परिसर से देश की जनता को संबोधित किया. इस क्रम में उन्होंने कहा, सरकार की गारंटी को जमीन पर उतारना ही हमारा लक्ष्य है.  विपक्ष पर करारा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, पार्लियामेंट के नये संसद गठन होने के बाद  पहले सत्र  में  लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास किया गया. 140 करोड़ देशवासियों ने जिस सरकार को बहुमत के साथ सेवा करने का आदेश दिया है. पहले सत्र में उनकी आवाज कुचलने का अलोकतांत्रिक प्रयास किया गया.  ढाई घंटे तक देश के प्रधानमंत्री को रोकने का उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया.

सरकार की गारंटियों को धीरे-धीरे जमीन पर लागू किया जा रहा है

पीएम ने कहा, सरकार की गारंटियों को धीरे-धीरे जमीन पर लागू किया जा रहा है. यह बजट अमृत काल का महत्वपूर्ण बजट है. बजट तय करेगा कि हमें जो पांच साल का कार्यकाल मिला है, उसकी दिशा क्या होगी. यह बजट विकसित भारत की नींव रखेगा. यह सभी के लिए गर्व की बात है कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. सकारात्मक दृष्टिकोण है, अवसर चरम पर हैं.

यह भारत की विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. मैं सभी दलों के सांसदों से पूछना चाहता हूं, हमने बहुत संघर्ष किया, वह युग समाप्त हो गया. देश ने अपना जनादेश दे दिया है, निर्वाचित नेताओं और सभी राजनीतिक दलों पर अब देश के लिए लड़ने की जिम्मेदारी है.

भारत लगातार दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश बना हुआ है

पीएम  ने कहा कि हम कल मजबूत बजट पेश करने आयेंगे और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम पूरी ताकत लगायेंगे. देश की इकोनॉमी  पर कहा कि भारत लगातार दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश बना हुआ है. कहा कि  लगातार तीन बार से 8 फीसदी ग्रोथ के साथ हम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं. पीएम ने कहा, पॉजिटिव आउटलुक और लगातार बढ़ रहा इन्वेस्टमेंट इस बात का सबूत है.

 संसद  सत्र कुल 19 बैठकों के साथ 12 अगस्त तक चलेगा

संसद  सत्र कुल 19 बैठकों के साथ 12 अगस्त तक चलेगा. सरकार की ओर से 6 विधेयक पेश किये जाने की बात कही जा रही है. सत्र के दौरान सूचीबद्ध विधेयकों में फाइनेंस बिल, डिजास्टर मैनेजमेंट, बॉयलर्स बिल, भारतीय वायुयान विधेयक, कॉफी प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल और रबर प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल शामिल हैं. सत्र में डिमांड फॉर ग्रांट्स पर चर्चा और मतदान होगा. इस क्रम में एप्रोप्रिएशन बिल किया जाना है. जम्मू कश्मीर के बजट पर भी चर्चा कर बजट पास किया जायेगा.

मणिकम टैगोर ने स्थगन नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने NEET और NTA पर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन नोटिस दिया है.   जिसमें NEET-UG और UGC NET सहित परीक्षाओं के संचालन में पेपर लीक के अभूतपूर्व मामलों और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की विफलता पर चर्चा करने की मांग की गयी है.  कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है, जिसमें सीमा की स्थिति और चीन के साथ भारी व्यापार घाटे पर चर्चा करने की मांग की गयी है.

2.30 बजे मुख्य आर्थिक सलाहकार की प्रेस कांफ्रेंस होगी

संसद की बिजनेस लिस्ट के  अनुसार  लोकसभा में प्रश्नकाल के तुरंत बाद करीब एक बजे और राज्यसभा में दो बजे वित्त मंत्री आर्थिक सर्वे पेश करेंगी. दोपहर दो बजे आर्थिक सर्वे को औपचारिक तौर पर सार्वजनिक किया जायेगा. इसके बाद 2.30 बजे मुख्य आर्थिक सलाहकार की प्रेस कांफ्रेंस होगी.

The post पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, जनता की आवाज कुचलने का अलोकतांत्रिक प्रयास हुआ… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow