92 के हुए पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन, मोदी, राहुल, खड़गे सहित कई नेताओं ने दी बधाई

NewDelhi :   देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज 92वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को उनके जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक […] The post 92 के हुए पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन, मोदी, राहुल, खड़गे सहित कई नेताओं ने दी बधाई appeared first on lagatar.in.

Sep 26, 2024 - 17:30
 0  1
92 के हुए पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन, मोदी, राहुल, खड़गे सहित कई नेताओं ने दी बधाई

NewDelhi :   देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज 92वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को उनके जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं. राजनीति के क्षेत्र में वह सादगी, गरिमा और सरलता के एक दुर्लभ अवतार के रूप में खड़े हैं. एक दूरदर्शी राजनेता, जिनके कार्यों ने शब्दों से अधिक जोर दिया, हम राष्ट्र के लिए उनके जबरदस्त और अमूल्य योगदान के लिए गहराई से आभारी हैं. उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और लंबी उम्र की कामना करता हूं.

पीएम मोदी ने दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा कि डॉ. मनमोहन सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारे देश के भविष्य को आकार देने में आपकी विनम्रता, बुद्धिमत्ता और निस्वार्थ सेवा मुझे और लाखों भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी. मैं हमेशा आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी जीवन की कामना करता हूं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन मिले.

डॉ मनमोहन ने देश के आर्थिक सुधारों में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका 

बता दें कि मनमोहन सिंह भारत के 13वें प्रधानमंत्री थे. उनका जन्म 26 सितंबर 1932 को हुआ था. वह एक अर्थशास्त्री भी हैं. भारत की अर्थव्यवस्था को नया आयाम देने में उनकी आर्थिक नीतियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने देश के आर्थिक सुधारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण से जुड़े कई ऐलान किये, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को नयी गति मिली. साल 1987 में उन्हें भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया.

The post 92 के हुए पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन, मोदी, राहुल, खड़गे सहित कई नेताओं ने दी बधाई appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow