राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस
NewDelhi : संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. रोज बवाल मच रहा है. राज्यसभा में आज शुक्रवार को भी भारी हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामे पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि मैंने आपको बहुत बर्दाश्त किया है, आपको एक किसान का बेटा बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इस […]
NewDelhi : संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. रोज बवाल मच रहा है. राज्यसभा में आज शुक्रवार को भी भारी हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामे पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि मैंने आपको बहुत बर्दाश्त किया है, आपको एक किसान का बेटा बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इस पर कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दिया कि आप किसान के बेटे हैं तो मैं भी मजदूर का बेटा हूं. भारी हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक स्थगित कर दी गयी.
VIDEO | “I am a farmer’s son; I won’t show any weakness. ‘Desh ke liye mar jaunga, mit jaunga’. I am pained; I request you all to think… I have never hesitated in giving respect. Look at the gesturing… look at what you are saying. I have tolerated a lot. Today, a farmer is… pic.twitter.com/FU6p1hNYoi
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2024
सत्तारूढ़ दल स्वायत्त संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहा हैं
हालांकि इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संविधान पर चर्चा की मांग हमने की थी. आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल स्वायत्त संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहा हैं. देश में गवर्नेंस ठीक नहीं है, इसलिए संविधान पर चर्चा जरूरी है. वन नेशन, वन इलेक्शन बिल से जुड़े सवाल पर खड़गे ने कहा कि अभी बिल में क्या है और क्या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है. जब बिल सदन में आयेगा तो हम उस पर चर्चा करेंगे.
What's Your Reaction?