स्कूलों के बाद अब RBI को आया धमकी भरा मेल, रूस से जुड़ा कनेक्शन
LagatarDesk : देश में स्कूलों, रेलवे स्टेशनों और फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. अब धमकी भेजने वाले के निशाने पर देश के सभी बैंकों के संचालक भारतीय रिजर्व बैंक पर है. धमकी देने वाले ने आरबीआई के गवर्नर के मेल पर रिजर्व बैंक […]
LagatarDesk : देश में स्कूलों, रेलवे स्टेशनों और फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. अब धमकी भेजने वाले के निशाने पर देश के सभी बैंकों के संचालक भारतीय रिजर्व बैंक पर है. धमकी देने वाले ने आरबीआई के गवर्नर के मेल पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को बम से उड़ाने की धमकी दी है. धमकी देने वाले ने रूसी भाषा में मेल भेजा है. यह धमकी भरा ई-मेल गुरुवार दोपहर में भेजा गया था, जिसकी जानकारी शुक्रवार सुबह लगी. इस धमकी भरे मेल आने के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गयी है. आरबीआई के ऑफिस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. पुलिस ने एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में मेल भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reserve Bank of India receives bomb threat, probe underway
Read @ANI story | https://t.co/5FNPIKFdMw#RBI #bombthreat pic.twitter.com/bQKcwHRpg4
— ANI Digital (@ani_digital) December 13, 2024
पिछले महीने भी आरबीआई को मिली थी धमकी
बता दें कि आरबीआई को इससे पहले नंवबर में भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने आरबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर धमकी भरा कॉल किया था. ये कॉल सुबह करीब 10 बजे की गयी थी. फोन करने वाले शख्स ने कहा था कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है. उसने यह कहरर फोन रख दिया था कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गयी है.
What's Your Reaction?