रिम्स अस्पताल की बदहाली पर भड़के इरफान अंसारी, जल्द सुधार के दिए आदेश

Ranchi: राज्य के प्रमुख अस्पताल रिम्स का हाल बेहाल है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अस्पताल का निरीक्षण कर इसकी पुष्टि की है. मंत्री ने अस्पताल में कई कमरे बंद और मशीनें बेकार पड़ी पाईं. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाते हुए इन कमरों को खोलने और मशीनों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया. निरीक्षण […]

Dec 27, 2024 - 17:30
 0  2
रिम्स अस्पताल की बदहाली पर भड़के इरफान अंसारी, जल्द सुधार के दिए आदेश

Ranchi: राज्य के प्रमुख अस्पताल रिम्स का हाल बेहाल है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अस्पताल का निरीक्षण कर इसकी पुष्टि की है. मंत्री ने अस्पताल में कई कमरे बंद और मशीनें बेकार पड़ी पाईं. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाते हुए इन कमरों को खोलने और मशीनों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने देखा कि अस्पताल में कई जगह फर्श टूटे हुए हैं और मरीजों के लिए पर्याप्त बेड नहीं हैं. इसपर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने रिम्स में सुधार के लिए कई कदम उठाने का आदेश दिया है. पुराने उपकरणों को बदला जाएगा, इमरजेंसी में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी और सेंट्रल लैब को जल्द शुरू किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के सचिव अजय सिंह ने बताया कि रिम्स में इमरजेंसी में केवल 40 बेड हैं, जिन्हें बढ़ाकर 80 किया जाएगा. यह काम अगले दो महीने में पूरा हो जाएगा.

वहीं रिम्स निदेशक ने माना कि अस्पताल में बेड की कमी है और मरीजों को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि वे मंत्री के निर्देशों का पालन करेंगे और अस्पताल में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में 28 और 29 को बारिश, फिर कोहरे के साथ होगा ठंड का सितम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow