गढ़वा: लाभुक ने डीलर पर लगाया राशन गबन करने का आरोप

Garhwa: केतार प्रखंड के दासीपुर ग्राम के डीलर रामविलास बैठा पर लाभुक का दो महीना का राशन गबन करने का आरोप लगाया गया है. बताते चलें कि आदिवासी टोला के चेरवानी टोला के ग्रामीणों ने मुख्यालय पहुंचकर डीलर रामविलास के खिलाफ नारे लगा कर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने का गुहार लगाया. साथ ही दो […] The post गढ़वा: लाभुक ने डीलर पर लगाया राशन गबन करने का आरोप appeared first on lagatar.in.

Sep 21, 2024 - 05:30
 0  1
गढ़वा: लाभुक ने डीलर पर लगाया राशन गबन करने का आरोप

Garhwa: केतार प्रखंड के दासीपुर ग्राम के डीलर रामविलास बैठा पर लाभुक का दो महीना का राशन गबन करने का आरोप लगाया गया है. बताते चलें कि आदिवासी टोला के चेरवानी टोला के ग्रामीणों ने मुख्यालय पहुंचकर डीलर रामविलास के खिलाफ नारे लगा कर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने का गुहार लगाया. साथ ही दो महीने का राशन का मांग कर दूसरे डीलर के पास आवंटन करने का आग्रह किया. लाभुकों ने कहा कि जब हमलोग डीलर के पास राशन लेने जाते हैं, तो डीलर और उनके नाती के द्वारा कहा जाता है कि जिनको जहां जाना है जा सकते हैं, मुझे किसी से डर नहीं है. केतार प्रखंड के सभी डीलरों के द्वारा लाभुक का राशन में दो किलों से पाच किलो तक कटौती कर दिया जाता है.

इस संबंध में प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी विकास कुमार सिंह ने कहा कि डीलर द्वारा दो महीने का राशन गबन का आरोप जो लगा है. इसकी जानकारी मुझे नहीं थी. जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी. डीलर ने कहा कि अगस्त और फरवरी माह का राशन मुझे नहीं मिला है. जो कुछ राशन मेरे पास था वो भी मुखिया एवं ग्रामीण के साथ बांट दिया गया है. केतार गोदाम ऑपरेटर ने बताया कि अगस्त माह का राशन डीलर को नहीं मिला है. मौके पर चंद्रावती देवी, देवकाली देवी, चंपा देवी, रजवंती देवी, शांति देवी, बिगनी कुअर, मनु चेरो, सोना चेरो, सुखाडी़ चेरो, रामसूरत चेरो, झलू चेरो, राजकुमार चेरो, भोला चेरो, बबन चेरो आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – खड़गे की पत्र पर नड्डा के जवाब पर भड़की प्रियंका, कहा, 82 साल के नेता का निरादर किया…

The post गढ़वा: लाभुक ने डीलर पर लगाया राशन गबन करने का आरोप appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow