JSSC CGL परीक्षा को निष्पक्ष व कदाचार मुक्त कराने को लेकर DGP ने जारी किया निर्देश
Ranchi : झारखंड में जेएसएससी द्वारा आयोजित होने वाले संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय सख्त है. यह परीक्षा 21 और 22 सितंबर को राज्य के कुल 823 केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन द्वारा निष्पक्ष, कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए समीक्षा बैठक कर सभी जिलों को आवश्यक दिशा–निर्देश […] The post JSSC CGL परीक्षा को निष्पक्ष व कदाचार मुक्त कराने को लेकर DGP ने जारी किया निर्देश appeared first on lagatar.in.
Ranchi : झारखंड में जेएसएससी द्वारा आयोजित होने वाले संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय सख्त है. यह परीक्षा 21 और 22 सितंबर को राज्य के कुल 823 केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन द्वारा निष्पक्ष, कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए समीक्षा बैठक कर सभी जिलों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिया गया. उन्हीं निर्देशों के अनुपालन के लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी और जिले के एसएसपी, एसपी को सख्त निर्देश जारी किये हैं.
परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे यह सुनिश्चित किया जा रहा है. जिला स्तर पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गये हैं. परीक्षा केंद्रों पर डिजिटल गैजेट्स का इस्तेमाल न हो, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जायेगी. हर स्तर पर निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. सोशल मीडिया माध्यमों पर भी निगरानी किए जाने का निर्देश दिया गया. किसी भी अवैध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति संबंधी सूचना संबंधित जिला के पुलिस अधीक्षक, कन्ट्रोल रूम और जिलों द्वारा जारी नंबर पर दिया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें –भाजपा प्रत्याशियों को उल्टा लटकाकर चुनाव में जनता सीधा कर देगी – सुप्रियो
अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
डीजीपी ने जारी आदेश में कहा है कि पेपर लीक से संबंधित कोई भी अफवाह या झूठी खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से न फैले इस संबंध में अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. परीक्षा को बदनाम करने वालों पर भी त्वरित कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डीजीपी ने जारी किए ये दिशा निर्देश
– प्रत्येक जिले में प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने हेतु बनाए जाने वाले स्ट्रॉन्ग रूम में और उसके चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये.
– जिलों में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के रुकने वाले स्थान जैसे होटल, लॉज, रिसॉर्ट, गेस्ट हाउस इत्यादि पर कड़ी नजर रखी जाये और उन स्थानों पर लगातार चेकिंग कराया जाये, ताकि अवांछित तत्वों का जमावाड़ा नहीं हो सके.
– परीक्षा केन्द्रों के परिसरों के अतिरिक्त मुख्य द्वार पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये, ताकि प्रश्न पत्र लाने वाले गाड़ियों, परीक्षार्थियों और अन्य लोगों के आने जाने पर निगरानी रखी जा सके.
– परीक्षार्थियों के रहने वाले स्थल जैसे होटल, लॉज, रिसॉट, गेस्ट हाउस इत्यादि जगहों पर उपलब्धता के आधार पर बलों की प्रतिनियुक्ति की जाये
– परीक्षा केन्द्रों और इसके आसपास इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के उपयोग किए जाने के संदर्भ में कड़ी नजर रखी जाये, ताकि इसका गलत इस्तेमाल न हो सके.
– परीक्षा केन्द्र में आने वाले परीक्षार्थियों का सही तरीके से फ्रिसकिंग किया जाये, ताकि अवांछित सामानों को लेकर अन्दर ना जा सके. इसके साथ-साथ परीक्षार्थियों द्वारा पहने जाने वाले घड़ी और चश्मा का भी सही तरीके से फ्रिसकिंग कराया जाये.
– ट्रेनों के अवागमन के समय जीआरपी और आरपीएफ के साथ समन्वय स्थापित कर निगरानी रखी जाये.
– जिलों के साइबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जाये.
– सभी थाना के द्वारा थाना क्षेत्र में अवस्थित सभी होटल, लॉज, रिसॉट, गेस्ट हाउस इत्यादि के मालिकों को परीक्षा के क्रम में आने और ठहरने वाले व्यक्तियों की का डिटेल लेने का निर्देश.
इसे भी पढ़ें –द्रौपदी मुर्मू ने रांची में कहा, किसानों को सशक्त बनाने के लिए मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, कृषि पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत
The post JSSC CGL परीक्षा को निष्पक्ष व कदाचार मुक्त कराने को लेकर DGP ने जारी किया निर्देश appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?