भाजपा प्रत्याशियों को उल्टा लटकाकर चुनाव में जनता सीधा कर देगी – सुप्रियो
Ranchi : झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को पार्टी कैंप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें साहिबगंज से भाजपा के परिवर्तन यात्रा पर कटाछ करते हुए कहा भाजपा घुसपैठियों की पार्टी है. इसके सभी पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा में घुसपैट कर राजनीतिक दुर्गंध फैलाने वाले लोग हैं. इनका सफाया आने वाले विधानसभा चुनाव […] The post भाजपा प्रत्याशियों को उल्टा लटकाकर चुनाव में जनता सीधा कर देगी – सुप्रियो appeared first on lagatar.in.

Ranchi : झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को पार्टी कैंप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें साहिबगंज से भाजपा के परिवर्तन यात्रा पर कटाछ करते हुए कहा भाजपा घुसपैठियों की पार्टी है. इसके सभी पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा में घुसपैट कर राजनीतिक दुर्गंध फैलाने वाले लोग हैं. इनका सफाया आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता कर देगी. सुप्रियो भट्टाचार्य ने परिवर्तन यात्रा को षड्यंत्र यात्रा बताया. इस यात्रा की मंजिल क्या है उन्हें भी नहीं पता. आज मंच से अमित शाह हेमंत बाबू हेमंत बाबू कर रहे थे,आखिर यह कैसा डर है.
अमित शाह के घुसपैठियों को उल्टा लटकाने वाले बयान पर सुप्रिया ने कहा कि अमित शाह को मैं सच बता देना चाहता हूं कि झारखंड की जनता आपकी पार्टी को उल्टा लटका कर सीधा कर देगी. आपकी जो गिद्ध की नजर इस राज्य पर लगी है, उसका भी मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जाएगा. बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर भी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले दिन यहां आए थे और कहा था कि हाईकोर्ट ने कमिटी का गठन किया है. अब बताएं कि बांग्लादेश घुसपैठ कहां हो रहा है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड कैबिनेट: किसानों को बोनस,जल सहिया को 12 हजार प्रोत्साहन राशि व मोबाइल सहित 36 प्रस्तावों पर मुहर
ममता बनर्जी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं – झामुमो
झारखंड से जाने वाले ट्रकों को बंगाल सीमा पर रोके जाने के सवाल पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल सरकार की मनोस्थिति ठीक नहीं है. हेमंत सरकार किसी के पास घुटना टेकने वाली नहीं है. बंगाल के मंत्री से वार्ता के बाद ही यह कदम उठाए गए. ममता दीदी की मानसिक स्थिति खराब हो गई है, दीदी को थोड़ी संवेदनाएं रखनी चाहिए थी. अभी तो पानी छोड़ा गया था तो बंगाल में बाढ़ आ गया, अगर डैम ही टूट जाता तो पूरा बंगाल का क्या होता है यह समझिए.
इसे भी पढ़ें –हाईकोर्ट ने कहा- गंदा पानी सीधे बड़ा तालाब में न जाए ये सुनिश्चित करे निगम
The post भाजपा प्रत्याशियों को उल्टा लटकाकर चुनाव में जनता सीधा कर देगी – सुप्रियो appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






