रूफटॉप बार एंड रेस्टोरेंट के संचालकों की बड़ी जीत
Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट में स्काईस्केप, टेन 11,क्राउन 7,स्काई डैन, शैक किचन के संचालकों को एक बड़ी जीत प्राप्त हुई है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ के विभिन याचिकाओं पे सुनवाई करते हुए रूफटॉप बार एंड रेस्टोरेंट पे चल रही जनहित याचिका को क्लोज करने का फाइनल ऑर्डर […]

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट में स्काईस्केप, टेन 11,क्राउन 7,स्काई डैन, शैक किचन के संचालकों को एक बड़ी जीत प्राप्त हुई है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ के विभिन याचिकाओं पे सुनवाई करते हुए रूफटॉप बार एंड रेस्टोरेंट पे चल रही जनहित याचिका को क्लोज करने का फाइनल ऑर्डर पास किया है.
रांची नगर निगम ने 22 फरवरी को रूफटॉप पे चल रहे बार और रेस्टोरेंट को बंद करने का आदेश दिया था. जिसके बाद स्काईस्केप,टेन 11,क्राउन 7,स्काई डैन, शैक किचन ने अपना पक्ष रखने के लिए आईए दाखिल की थी.
बार एंड रेस्टोरेंट के ओर से अधिवक्ता प्रशांत कुमार श्रीवास्तव और अधिवक्ता अनिकेत राज ने अदालत को बताया है कि चल रहे रूफटॉप एंड रेस्टोरेंट ने रांची के किसी रूल्स का उल्लंघन नहीं किया है. रूफटॉप पे टेम्पररी स्ट्रक्चर का ही प्रयोग किया गया है. रूफटॉप पे रेस्टोरेंट चलाने के संदर्भ में कई विभागों से स्वीकृत प्राप्त की गयी. रूफटॉप पे बार एंड रेस्टोरेंट चलाने से किसी भी प्रकार का सेफ्टी इशू नहीं है और लोगों की सेफ्टी के उपाय को सभी संचालकों ने अपनी तरफ से सुनिश्चित किया है. हाईकोर्ट ने रूफटॉप एंड बार के पक्ष को सुनने के बाद जनहित याचिका को क्लोज करने का निर्देश देते हुए केस को डिस्पोज ऑफ कर दिया है.
इसे भी पढ़ें – END OF GANGSTER: झारखंड के 6 बड़े गैंगस्टर, जिसका हुआ खौफनाक अंत
What's Your Reaction?






