रूसी न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरिलोव की एक धमाके में मौत… यूक्रेन का हाथ!

Moscow : रूस से एक बड़ी खबर आयी है. खबर के अनुसार न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरिलोव मॉस्को में हुए एक धमाके में मारे गये हैं, वह राष्ट्रपति पुतिन के बेहद करीब थे. धमाका राष्ट्रपति भवन से सात किलोमीटर दूरी पर होने की सूचना है. सबसे बड़ी बात कि यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस का […]

Dec 18, 2024 - 05:30
 0  1
रूसी न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरिलोव की एक धमाके में मौत… यूक्रेन का हाथ!

Moscow : रूस से एक बड़ी खबर आयी है. खबर के अनुसार न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरिलोव मॉस्को में हुए एक धमाके में मारे गये हैं, वह राष्ट्रपति पुतिन के बेहद करीब थे. धमाका राष्ट्रपति भवन से सात किलोमीटर दूरी पर होने की सूचना है. सबसे बड़ी बात कि यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस का दावा है कि इस घटना के पीछे उनका हाथ है. धमाका काफी तेज था. इमारत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. रूसी संसद के डिप्टी स्पीकर ने कहा कि बेहद सोच-समझकर प्लानिंग के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है. उनकी हत्या का बदला जरूर लिया जायेगा. इगोर अप्रैल 2017 में न्यूक्लियर फोर्सेज के प्रमुख बनाये गये थे. वह देश के रेडिएशन, केमिकल और जैविक हथियारों जैसे डिपार्टमेंट के प्रमुख रह चुके हैं.

ब्लास्ट में इगोर किरिलोव और उनके उनके असिस्टेंट की मौत हो गयी

रिपोर्ट के अनुसार इगोर किरिलोव जब अपने अपार्टमेंट से बाहर निकले और जैसे ही एक इमारत के पास पहुंचे, वहां खड़े एक स्कूटर में ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में इगोर किरिलोव और उनके उनके असिस्टेंट की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार धमाके के लिए 300 ग्राम टीएनटी का इस्तेमाल हुआ. प्रशासन द्वारा इस संबंध में आपराधिक हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच शुरू कर दी गयी है. ब्रिटेन ने इसी साल अक्टूबर में इगोर पर बैन लगा दिया था. इगोर पर यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निगरानी करने का आरोप था. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत का मलबा पड़ा हुआ है और खून से सने हुए दो शव मलबे के बीच पड़े हुए हैं.

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow