गाबा टेस्ट में भारत का संघर्ष और फॉलोऑन टालने की कहानी
Sports Desk : ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने एक बार फिर संघर्षपूर्ण परिस्थितियों का सामना किया. ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत […]
Sports Desk : ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने एक बार फिर संघर्षपूर्ण परिस्थितियों का सामना किया. ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इसे भी पढ़ें –कन्या पाठशाला छेड़खानी केस: लारपवाही करने पर IG ने 2 मुंशी व 2 ASI को किया सस्पेंड
भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया. शीर्ष क्रम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए. मध्यक्रम में भी कोई खास प्रदर्शन नहीं देखने को मिला. नीतीश कुमार रेड्डी और ऋषभ पंत भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए.
राहुल और जडेजा ने संभाला मोर्चा
इस मुश्किल स्थिति में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए संघर्ष किया. दोनों ने मिलकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और टीम को फॉलोऑन से बचाने में अहम भूमिका निभाई. राहुल ने 139 गेंदों में 84 रन और जडेजा ने 123 गेंदों में 77 रन की पारी खेली.
बुमराह और आकाशदीप ने दिखाया जज्बा
जब टीम को फॉलोऑन का खतरा था, तब जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने आखिरी विकेट के लिए 39 रनों की अजेय साझेदारी कर टीम को इस मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला. आकाशदीप ने आखिरी ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाकर टीम का स्कोर 245 रनों तक पहुंचाया और भारतीय ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल बना दिया.
फॉलोऑन टालना भारत के लिए बड़ी उपलब्धि
भारतीय टीम के लिए फॉलोऑन टालना एक बड़ी उपलब्धि है. इससे टीम के हौसले बुलंद हुए हैं और अब टीम मैच को ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी. हालांकि अभी भी टीम ऑस्ट्रेलिया से काफी पीछे है और उसे मैच जीतने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.
मैच की वर्तमान स्थिति
मैच के चौथे दिन बारिश के कारण खेल में कई बार बाधा आयी. लेकिन भारतीय टीम ने फॉलोऑन का खतरा टालकर मैच में वापसी की है. अब देखना होगा कि अगले दिन क्या होता है और क्या भारत इस मैच को ड्रॉ कराने में सफल होता है.
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया: 445 रन
भारत: 252/9 (बुमराह 10*, आकाशदीप 27*)
इसे भी पढ़ें –NTA 2025 से नहीं लेगा भर्ती परीक्षाएं, केवल एंट्रेस एग्जाम करेगा आयोजित
What's Your Reaction?