रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला, लालू परिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट का समन, 11 मार्च को पेश होने का आदेश

Patna : दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव सहित बेटे तेजस्वी यादव को नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में पेश होने का समन भेजा है. कोर्ट ने 11 मार्च को पेश होने को कहा है. कोर्ट के आदेश पर बिहार में राजनीतिक […]

Feb 26, 2025 - 05:30
 0  1
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला, लालू  परिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट का समन, 11 मार्च को पेश होने का आदेश

Patna : दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव सहित बेटे तेजस्वी यादव को नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में पेश होने का समन भेजा है. कोर्ट ने 11 मार्च को पेश होने को कहा है. कोर्ट के आदेश पर बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. राजद ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कह कि घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोपों की राजनीति सिर्फ चुनाव के मौके पर की जा रही है.

सीबीआई ने पिछले माह 78 आरोपियों के खिलाफ अंतिम चार्जशीट दाखिल की 

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला केस में सीबीआई ने पिछले माह 78 आरोपियों के खिलाफ अंतिम चार्जशीट दाखिल की थी, जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है. इसी क्रम में लालू परिवार को समन जारी कर 11 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है. जान लें कि लालू यादव 24 फरवरी को पटना से इलाज के लिए दिल्ली पहुंचे हैं.

मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है

राजद ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ पा रही है, इसलिए जांच एजेंसियों ईडी, सीबीआई, आईबी भेजकर विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है. क्योंकि बिहार में चुनाव है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद पर हल्ला बोलते हुए कहा कि 43 बीघा 12 कट्ठा और 16 धुर की संपत्ति आप बनायेंगे, पटना में 468 करोड़ की संपत्ति अभी है. 56 करोड़ का बंगला फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली में है. कहा कि समन लालू परिवार को नहीं तो किसको जारी होगा.

नौकरी के बदले मिले 7 प्लॉट्स

सूत्रों के अनुसार सीबीआई को जांच के दौरान पता चला कि रेलवे में नौकरी देने के बदले लालू यादव के परिवार को 7 प्लॉट्स मिले. लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के नाम 3 प्लॉट. लालू की बेटी मीसा भारती के नाम 1 प्लॉट, लालू यादव की दूसरी बेटी हेमा यादव के नाम 2 प्लॉट और राबड़ी देवी की कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम 1 प्लॉट मिला.

लालू यादव रेल मंत्री थे, उस दौरान रेलवे में ग्रुप डी पोस्ट पर भर्ती में घोटाला हुआ

2004-09 के बीच जब लालू यादव रेल मंत्री थे. उस दौरान रेलवे में ग्रुप डी पोस्ट पर भर्ती में घोटाला हुआ. इस क्रम में मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर, हाजीपुर मे कैजुअल भर्तियां हुईं. बाद में वह रेगुलर कर दी गयी. इन नौकरियों में रेलवे की भर्ती प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया. इन नौकरियों के बदले लालू परिवार के लोगों से लेकर कंपनी तक के नाम जमीनें लिखवाई गयी.

जदयू ने राजद पर हल्ला बोला

सीबीआई पिछले चार साल से इस मामले का जांच कर रही है. इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव मीसा भारती से पूछताछ हो चुकी है. इतना ही नहीं. जांच एजेंसियों ने पटना मे राजद नेताओं के घरों तक छापे मारे हैं. लोगों को गिरफ्तार किया है.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow