लातेहार: अभिजीत पावर प्लांट से लोहा चोरी करते तीन धराए
Latehar: चंदवा थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत बाना गांव स्थित बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट से लोहा चोरी करते हुए तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर अग्रतर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. मंगलवार दिन को लगभग 09.30 बजे सुबह गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर अभिजीत पॉवर प्लांट, […] The post लातेहार: अभिजीत पावर प्लांट से लोहा चोरी करते तीन धराए appeared first on lagatar.in.
Latehar: चंदवा थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत बाना गांव स्थित बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट से लोहा चोरी करते हुए तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर अग्रतर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. मंगलवार दिन को लगभग 09.30 बजे सुबह गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर अभिजीत पॉवर प्लांट, चकला से 5-6 चोरों को लोहा (स्क्रैप) की चोरी के लिए कटिंग करने की सूचना मिली थी. उपरोक्त बातें चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताई. सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हुए गश्ती दल करीब 10.00 बजे सीएचपी फॉरेस्ट एरिया पहुंची. पुलिस को देखते ही सभी व्यक्ति भागने लगे लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से भागते व्यक्तियों में से तीन व्यक्तियों को चोरी का लोहा (स्क्रैप) लदा बाइक सहित पकड़ लिया गया. पकड़े गए अभियुक्तों के नाम नाजिर खान, मुजफ्फर खान व मो० शकील है.
इसे भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर : . नेशनल कॉन्फ्रेंस- कांग्रेस अलायंस 50 से अधिक सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की ओर
The post लातेहार: अभिजीत पावर प्लांट से लोहा चोरी करते तीन धराए appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?