बड़हरवा में आरपीएफ ने ट्रेन से 40 बोतल शराब जब्त की समेत संथाल की 5 खबरें

Sahibganj : बड़हरवा में आरपीएफ ने रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन की बोगी से तस्करी के लिए ले जाई जा रही करीब 40 बोतल अवैध शराब जब्त की है. आरपीएफ को उक्त ट्रेन की बोगी में अवैध शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी. जैसे ही ट्रेन बड़हरावा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रुकी आरपीएफ पोस्ट […]

May 25, 2024 - 05:30
 0  5
बड़हरवा में आरपीएफ ने ट्रेन से 40 बोतल शराब जब्त की समेत संथाल की 5 खबरें

Sahibganj : बड़हरवा में आरपीएफ ने रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन की बोगी से तस्करी के लिए ले जाई जा रही करीब 40 बोतल अवैध शराब जब्त की है. आरपीएफ को उक्त ट्रेन की बोगी में अवैध शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी. जैसे ही ट्रेन बड़हरावा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रुकी आरपीएफ पोस्ट के कमांडर संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम ने ट्रेन की बोगियों में तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान जनरल बोगी में पान मसाला के दो हैंड बैग में रखीं शराब (रॉयल स्टैग) की 40  बोतलें बरामद की गईं. शराब कौन ले जा रहा था, इसका पता नहीं चल पाया. आरपीएफ ने बरामद शराब को साहिबगंज जिला उत्पाद विभाग को सौंप दिया.

बुजुर्ग ने घर में लगाई फांसी

Sahibganj : बरहेट थाना क्षेत्र के रक्सी गांव निवासी पांडू केवट (70 वर्ष) ने शुक्रवार को अपने घर के कमरे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पाल भेज दिया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

गोड्डा से दो फरार वारंटी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

Godda : गोड्डा नगर थाना की पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार वारंटियों में सरकंडा गांव निवासी चंद्रशेखर साह व आसनबानी मोहल्ला निवासी दानिश अंसारी शामिल हैं. दोनों के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.

राजमहल से झामुमो प्रत्याशी हांसदा के पक्ष में किया जनसंपर्क

ग्रामीणों के साथ बैठक करते झामुमो नेता

Lalmatia : राजमहल लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के समर्थन में पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष तालाबाबू हांसदा ने शुक्रवार को बोआरीजोर प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने आधा दर्जन से अधिक गांवो में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से विजय हांसदा को वोट देकर जिताने की अपील की. इस क्रम में उन्होंने डुमरिया, राजाभिठ्ठा, कुसबिल्ला, बड़ा अमरपुर व डूमरहील पंचायत के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक की. मौके पर पार्टी नेता जर्मन बास्की, अली हुसैन अंसारी, अरविंद मरांडी, महेंद्र किस्कू, अनवर, जीवन, विष्णु ठाकुर आदि उपस्थित थे.

निर्दलीय लोबिन हेंब्रम के समर्थन में निकाली बाइक रैली

बाइक रैली में शामिल लोबिन हेंब्रम के समर्थक

Lalmatia : राजमहल लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम के समर्थन में उनके समर्थकों ने शुक्रवार को बाइक रैली निकाली. रैली में विधायक लोबिन हेंब्रम के प्रतिनिधि सोनालाल मरांडी के नेतृत्व में सैकड़ों युवक शामिल थे. बाइक रैली प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर केंदुआ, नीमकला, डकैता, लोहंडिया बाजार व लीलातरी पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. युवकों ने गांवों में घूमकर लोगों से लोबिन के पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर रोबिन तुरी, टिंकू भगत, मुजफ्फरपुर अंसारी, सद्दाम अंसारी, मनोज यादव, असलम अंसारी, कादिर अंसारी, रोहित कुमार, बबलू मरांडी, सद्दाम अंसारी, मोतीलाल, राम हांसदा आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : जमुआ प्रखंड कार्यालय में मधुमक्खियों के हमले में कई लोग घायल समेत गिरिडीह की 3 खबरें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow