धनवार में एक दर्जन हरे पेड़ों को जेसीबी से उखाड़ा समेत गिरिडीह की 2 खबरें

Dhanwar (Giridih) : पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों के पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर रही है. वन विभाग हर साल लाखों पौधे लगा रहा है और उन्हें बचाने के  लिए लाखों रुपए खर्च भी कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर धनवार वन प्रमंडल क्षेत्र के इटोचांच मोड़ से कुंवारी […]

May 25, 2024 - 05:30
 0  4
धनवार में एक दर्जन हरे पेड़ों को जेसीबी से उखाड़ा समेत गिरिडीह की 2 खबरें

Dhanwar (Giridih) : पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों के पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर रही है. वन विभाग हर साल लाखों पौधे लगा रहा है और उन्हें बचाने के  लिए लाखों रुपए खर्च भी कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर धनवार वन प्रमंडल क्षेत्र के इटोचांच मोड़ से कुंवारी जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित कोदवाडीह गांव के समीप एक दर्जन हरे पेड़ों को जेसीबी लगाकर उखाड़ दिया गया है. वन विभाग के अधिकारी इस पर मूकदर्शक बने हुए हैं. कुछ लोगों ने बताया कि जब पेड़ उखाड़े जा रहे थे, उस समय वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई थी, लेकिन कार्रवाई तो दूर कोई अधिकारी देखने तक नहीं आया. यही कारण है कि धोरथंबा की  आरा मिलों में जंगल से रोजाना दर्जनों पेड़ काट कर पहुंचाए जा रहे हैं.

सूरत कमाने गया युवक लापता, पत्नी ने पुलिस से खोजने की लगाई गुहार  

Dhanwar (Giridih)  : धोरथंबा ओपी क्षेत्र के मरपोका गांव निवासी युवक शंकर तुरी गुजरात के सूरत शहर में नौकरी की तलाश में गया था. उसका कुछ पता नहीं चलने पर परिजन परेशान हैं. उसकी पत्नी सोनिया देवी ने घोरथंबा ओपी मैं आवेदन देकर पति को खोजने की गुहार लगाई है. उसे आवेदन में कहा है कि पति शंकर तुरी पिछले 29 अप्रैल को गांव के अंतु तुरी के साथ सूरत गया था. वहां गोर्डी रोड स्थित एक ढोसा की दुकान वह मजदूरी करता था. पिछले करीब 4 दिनों से परिवार  वालों से उसकी बातचीत नहीं हुई है, जिससे घर के सभी लोग चिंतित हैं. दो दिन पहले पत्नी ने शंकर तुरी के नंबर पर फोन किया, तो ढोसे वाले कार्तिक भाई ने फोन उठाया. उन्होंने बताया कि शंकर ने उनके यहां काम छोड़ दिया और कहीं चला गया है. उसका मोबाइल कार्तिक भाई के पास है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow