गिरिडीह : एसीबी ने पंचायत सचिव को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

खरपोका पंचायत का सचिव मंसूर लाभुक से ले रहा था रिश्वत Pirtand (Giridih) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पीरटांड़ प्रखंड की खरपोका पंचायत के सचिव मंसूर आलम को शनिवार की दोपहर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वह लाभुक जहांगीर अंसारी से 3 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था. टीम उसे […]

Jun 1, 2024 - 17:30
 0  6
गिरिडीह : एसीबी ने पंचायत सचिव को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

खरपोका पंचायत का सचिव मंसूर लाभुक से ले रहा था रिश्वत

Pirtand (Giridih) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पीरटांड़ प्रखंड की खरपोका पंचायत के सचिव मंसूर आलम को शनिवार की दोपहर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वह लाभुक जहांगीर अंसारी से 3 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था. टीम उसे पकड़कर अपने साथ ले गई है. बताया गया कि लाभुक जहांगीर अंसारी के घर के सामने सरकारी कूप की मरम्मत होनी थी. योजना की राशि देने के  एवज में पंचायत सचिव उससे तीन हजार रुपये मांग रहा था. पैसे नहीं देने पर वह 15 दिन से काम लटकाए हुए था.जहांगीर ने एसीबी को आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और जहांगीर को पैसे देकर पंचायत सचिव मंसूर आलम के पास भेजा. मंसूर आलम उस समय अपने सरकारी आवास पर था. जैसे ही लाभुक उसे पैसे दे रहा था, एसीबी की टीम ने पंचायत सचिव को दबोच लिया.

पकड़ने के बाद एसीबी की टीम से बीडीओ कार्यालय ले गई. बीडीओ अवकाश पर थे. एसीबी के अधिकारी ने उनसे फोन पर बात की इसके बाद पंचायत सचिव को अपने साथ ले गई. ज्ञात हो कि पीरटांड़ में पिछले 10 वर्षों में एसीबी की यह पांचवीं कार्रवाई है. अकेले खरपोका पंचायत में इस प्रकार की तीसरी कार्रवाई है.

यह भी पढ़ें : केजरीवाल को 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करना होगा, राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली…

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow