लातेहार : पीटीआर में लगातार दो दिन दिखा बाघ, बढ़ाई गयी सुरक्षा

Ashish Tagore Latehar: पलामू टाईगर रिजर्व में एक बार फिर बाघ देखे जाने का दावा किया गया है. यह बाघ एक नहीं बल्कि दो दिन पीटीआर में लगाये गये हाई रेजोल्यूशन कैमरे में कैद हुआ है. बाघ को पिछले पांच और छह मई को पीटीआर के दक्षिण इलाके में देखा गया है. पीटीआर के निदेशक […]

May 9, 2024 - 17:30
 0  7
लातेहार : पीटीआर में लगातार दो दिन दिखा बाघ, बढ़ाई गयी सुरक्षा
लातेहार : पीटीआर में लगातार दो दिन दिखा बाघ, बढ़ाई गयी सुरक्षा

Ashish Tagore
Latehar: पलामू टाईगर रिजर्व में एक बार फिर बाघ देखे जाने का दावा किया गया है. यह बाघ एक नहीं बल्कि दो दिन पीटीआर में लगाये गये हाई रेजोल्यूशन कैमरे में कैद हुआ है. बाघ को पिछले पांच और छह मई को पीटीआर के दक्षिण इलाके में देखा गया है. पीटीआर के निदेशक कुमार आशुतोष ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि लगातार दो दिन बाघ देखे जाने के बाद पीटीआर में निगरानी बढ़ा दी गयी है. क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है. वन विभाग की टीम बाघ की गतिविधि पर पूरी तरह नजर बनाये है. दो दिन देखा गया बाघ एक ही है या फिर दोनों दिन अलग-अलग बाघ देखे गये हैं, इसकी तफ्तीश वन विभाग कर रहा है. बाघ की तस्वीरों को वन्यजीव संस्थान देहरादून में शोध के लिए भेजा गया है. कैमरे मे कैद तस्वीरों में बाघ पूरी तरह स्वस्थ्य व तंदुरूस्त दिखायी पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर : स्कूलों को खोलने की मांग पर प्रभारी शिक्षा सचिव से मिले पासवा प्रदेश अध्यक्ष, मिला आश्वासन

पीटीआर में हैं चार बाघ

वन विभाग के दावों पर यकीन करें तो पीटीआर में कम से कम चार बाघ मौजूद हैं और ये पिछले तीन माह के अंतराल में देखे गये हैं. दो मौकों पर बेतला घूमने आये टूरिस्टों ने बाघ को देखा था और उसकी तस्वीर अपने कैमरे में कैद की थी. पीटीआर में लगातार बाघ देखे जाने की खबर पर बेतला में सैलानियों की संख्या बढ़ गयी है. बेतला गेट के पास के कई होटल दुकानदारों ने बताया कि हाल के तीन चार माह से बेतला में काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. पर्यटकों के आने से स्थानीय बाजारों में रौनक है. बेतला के गाइड भी प्रसन्न नजर आ रहे हैं. हालांकि उन्हें इस बात की चिंता अवश्य है कि मॉनसून के दौरान जुलाई से सितंबर माह तक तीन महीने बेतला नेशनल पार्क बंद कर दिया जायेगा. बता दें कि यह काल वन्य जीवों के प्रजनन का काल होता है और ऐसे में पार्क खुला रहने से वन्य जीवों को व्यवधान उत्पन्न होता है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में दो साल से ED की कार्रवाई, पूर्व CM, दो IAS समेत 36 गिरफ्तार, 66.57 करोड़ बरामद

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow