लातेहार : सड़क दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचा परिवार
Latehar: रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ-75 पर मनिका थाना क्षेत्र के नामुदाग के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि इस दुर्घटना में कार में सवार एक परिवार बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार, बैंक कर्मी विनित कुमार अपने स्थानांतरण के बाद सपरिवार गढ़वा से रांची योगदान देने जा रहे थे. इसी क्रम में नामूदाग के […]
Latehar: रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ-75 पर मनिका थाना क्षेत्र के नामुदाग के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि इस दुर्घटना में कार में सवार एक परिवार बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार, बैंक कर्मी विनित कुमार अपने स्थानांतरण के बाद सपरिवार गढ़वा से रांची योगदान देने जा रहे थे. इसी क्रम में नामूदाग के पास उनकी आंख झपक गयी और कार सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षति हो गया. कार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे भी सवार थे. बाद विनीत कुमार ने लातेहार में अपने मित्र रूद्र प्रताप सिंह (बानपुर) व अनंजय कुमार को दुर्घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर दोनों घटना स्थल पहुंचे और स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज कराया. हालांकि सबों को हल्की चोंटे आयी हैं. बाद में उन्होंने एक दूसरी वाहन की व्यवस्था करके रांची रवाना किया. इस कार्य में प्रशासन की भूमिका भी सराहनीय रही.
इसे भी पढ़ें –रांची का मौसम हुआ सुहावना, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, बीआईटी मेसरा में ओलावृष्टि
What's Your Reaction?