लातेहार : बर्ड फ्लू सैंपल का रिजल्ट आया नेगेटिव, चलती गाड़ी में आग समेत अन्य खबरें

Latehar : अप्रैल माह में जिले के लातेहार व मनिका समेत अन्य प्रखंडों के पोल्ट्री फार्म से पशुपालन टीम द्वारा बर्ड फ़्लू टेस्ट के लिए मुर्गों का सैंपल लिया गया था. इसका रिजल्ट नेगेटिव आया है. जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ कुमार चौरसिया ने बताया कि अप्रैल माह में लातेहार, बरवाडीह और मनिका व अन्य प्रखंड […]

May 26, 2024 - 05:30
 0  3
लातेहार : बर्ड फ्लू सैंपल का रिजल्ट आया नेगेटिव, चलती गाड़ी में आग समेत अन्य खबरें
लातेहार : बर्ड फ्लू सैंपल का रिजल्ट आया नेगेटिव, चलती गाड़ी में आग समेत अन्य खबरें

Latehar : अप्रैल माह में जिले के लातेहार व मनिका समेत अन्य प्रखंडों के पोल्ट्री फार्म से पशुपालन टीम द्वारा बर्ड फ़्लू टेस्ट के लिए मुर्गों का सैंपल लिया गया था. इसका रिजल्ट नेगेटिव आया है. जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ कुमार चौरसिया ने बताया कि अप्रैल माह में लातेहार, बरवाडीह और मनिका व अन्य प्रखंड के पोल्ट्री फार्मों से संभावित बर्ड फ़्लू के खतरे को देखते हुए पशुपालन टीम ने सैंपल लिया था. सैंपल को इंस्टिट्यूट ऑफ़ एनिमल हेल्थ एंड प्रोडक्शन कांके, रांची भेजा गया था. वहां से सैंपल को रिजिनल डायग्नोस्टिक लैब कोलकाता भेजा गया था. वहां से सैंपल के पुख्ता रिजल्ट के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ़ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज डायग्नोसिस सेंटर भोपाल भेजा गया था. वहां बर्ड फ्लू का रिजल्ट नेगेटिव प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि संभावित बर्ड फ़्लू के खतरे को देखते हुए दोबारा विभिन्न प्रखंडों से सैंपल लिया जा रहा है. सैंपल इकट्ठा करने के दौरान टीम के द्वारा पूरी सावधानी बरती जा रही है. पोल्ट्री फार्म के संचालकों को बर्ड फ्लू से निपटने और इसकी रोकथाम से संबंधित जानकारी भी दी जा रही है. बर्ड फ्लू की आशंका मिलने पर मृत पक्षी को जमीन से चार फीट नीचे गड्ढा कर दबाने का निर्देश है और इसकी सूचना तत्काल रैपिड रिस्पांस टीम को देने की बात कही गई है.

इसे भी पढ़ें – झारखंड : इंडिया गठबंधन के नेताओं ने किया चारों सीट पर जीत का दावा

चलती वाहन में लगी आग, बाल बाल बचा चालक

वहीं लातेहार के मेदिनीनगर-महुआडांड़ मुख्य मार्ग में गारू थाना क्षेत्र के मारोमार के समीप एक वाहन में आग लग गयी. वाहन में इलेक्ट्रॉनिक के समान लदे थे. आग लगने के बाद वाहन के चालक एवं उप चालक किसी तरह सुरक्षित वाहन से बाहर निकले. जानकारी के अनुसार वाहन पश्चिम बंगाल से वाहन में पंखा व कूलर ला रहा था. ग्रामीण इलाकों में डेमो दिखाकर कंपनी का प्रचार प्रसार करते हैं. वाहन में आग लगने की सूचना राहगीरों ने गारू थाना प्रभारी सोनू कुमार को दिया. सूचना मिलने पर पुलिस बल घटना स्थल पहुंची और घटना का मुआयना किया.

अज्ञात युवक का शव बरामद

चंदवा थाना क्षेत्र के चंदवा-लुकुईया-लोहरदगा मार्ग पर अविस्थत आश्रम की पूर्व दिशा की ओर महुआ पेड़ के नीचे एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक खाली पैर है और लाल रंग का टी- शर्ट और काले रंग की पैंट पहना है. शव के पास एक काला रंग का पर्स भी पड़ा देखा गया. शव देखे जाने के बाद बीड़ी पत्ता मजदूरों ने इसकी सूचना चंदवा पुलिस को दी. सूचना पाकर चंदवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. ग्रामीण बताते हैं कि इस व्यक्ति को शनिवार की सुबह करीब आठ बजे यहां देखा गया था. वह लोगों से पानी की मांग रहा था. कुछ लोगों ने पानी देने का प्रयास किया, लेकिन वह पानी नहीं पी पाया. इसके बाद लोग अपने-अपने घर चले गए. कुछ घंटों बाद ग्रामीणों ने उसे वहां मृत अवस्था में पाया. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी.

इसे भी पढ़ें –ओडिशा के प्रथम नागरिक राज्यपाल रघुवर दास का जमशेदपुर में मतदान करना आश्चर्यजनक : सुप्रियो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow