लातेहार :  शहीद जवान इशादोर लकड़ा के परिजन सम्मानित

Latehar: सीआरपीएफ के 13 वीं बटालियन के शहीद जवान इशादोर लकड़ा को सीआरपीएफ ने सम्मानित किया है. सीआरपीएफ के महानिदेशक के निर्देश पर सीआरपीएफ के 11 वीं बटालियन के नोडल अधिकारी प्रणव आनंद झा ने जिले के महुआड़ाड़ स्थित सिदारा हवाई टोली में पहुंचकर शहीद इशादोर लकड़ा के परिजनों को सम्मानित किया. उन्होने शहीद जवान […]

May 13, 2024 - 17:30
 0  6
लातेहार :  शहीद जवान इशादोर लकड़ा के परिजन सम्मानित

Latehar: सीआरपीएफ के 13 वीं बटालियन के शहीद जवान इशादोर लकड़ा को सीआरपीएफ ने सम्मानित किया है. सीआरपीएफ के महानिदेशक के निर्देश पर सीआरपीएफ के 11 वीं बटालियन के नोडल अधिकारी प्रणव आनंद झा ने जिले के महुआड़ाड़ स्थित सिदारा हवाई टोली में पहुंचकर शहीद इशादोर लकड़ा के परिजनों को सम्मानित किया. उन्होने शहीद जवान के पत्नी फिलोमिना मिंज को दैनिक उपयोग की सामग्रियां भेंट की. इसके पूर्व गांव मे उनकी स्मृति मे बनाये गये स्मारक पर माल्यार्पण किया गया. श्री झा ने बताया कि शहीद जवान इशादोर लकड़ा सीआरपीएफ 13 वीं बटालियन में मणिपुर में भूमिगत उग्रवादियों की हिंसा को नियंत्रित करने के लिए वर्ष 1974 में तैनात किए गए थे. वही उग्रवादियों के विरुद्ध इस अभियान में उग्रवादियों की एक टुकड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया. इसमें इशादोर लकड़ा घायल हो गए और अंतिम सांस तक अपने देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. इसी के सम्मान में प्रतिवर्ष बटालियन के द्वारा शहीद जवान के परिजनों को सीआरपीएफ के द्वारा मदद पहुंचाई जाती है और उनका शहादत दिवस मनाया जाता है.

इसे भी पढ़ें-लैंड स्कैम: इरशाद, तापस और संजीत से तीन दिन पूछताछ करेगी ED, कोर्ट ने दी अनुमति

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow