लातेहार: सोता रहा परिवार, चोर लाखों के गहने लेकर फरार

Latehar: चोरों ने रात में घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. लाखों के गहने लेकर फरार हो गए. घटना बरवाडीह थाना क्षेत्र के 17-सी अंडरपास के समीप की है. जहां भगवान प्रसाद के घर को चोरों ने निशाना बनाया. जब घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे तभी चोर घर में घुसे. […]

Dec 27, 2024 - 17:30
 0  1
लातेहार: सोता रहा परिवार, चोर लाखों के गहने लेकर फरार

Latehar: चोरों ने रात में घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. लाखों के गहने लेकर फरार हो गए. घटना बरवाडीह थाना क्षेत्र के 17-सी अंडरपास के समीप की है. जहां भगवान प्रसाद के घर को चोरों ने निशाना बनाया. जब घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे तभी चोर घर में घुसे. चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए घर में रखे 70 हजार नगद और पांच लाख रुपये के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लिए. चोरी के बाद सुबह घटना की जानकारी होते ही भगवान प्रसाद ने बरवाडीह थाना में शिकायत दर्ज करवाई.

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राधे श्याम कुमार और एएसआई अनुराग कुमार ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस ने छानबीन करते हुए संदिग्धों की तलाश में छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत और नाराजगी है. उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और चोरी गए सामान को बरामद करने की मांग की है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही इस घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है.

इसे भी पढ़ें – अन्नामलाई ने डीएमके को तमिलनाडु की सत्ता से हटाने की भीष्म प्रतिज्ञा की, तमिल संस्कृति के अनुरूप खुद को कोड़े मारे..

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow