लातेहार: 15 तक वार्ता नहीं तो 16 से भूख हड़ताल पर जाएंगे ट्रक मालिक: राम

Latehar: बालूमाथ में सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी में विस्थापित-प्रभावित ट्रक ऑनर एशोसिएशन का धरना पांचवें दिन भी जारी रही. ट्रक मालिकों एव ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई वार्ता विफल रही. मगध परियोजना पदाधिकारी एस. सत्यनारायण के द्वारा पत्र जारी कर सभी ट्रांसपोर्टर को कहा गया था कि ट्रक मालिकों के साथ वार्ता करे. लेकिन विभिन्न कंपनियों […]

Jul 12, 2024 - 17:30
 0  4
लातेहार: 15 तक वार्ता नहीं तो 16 से भूख हड़ताल पर जाएंगे ट्रक मालिक: राम

Latehar: बालूमाथ में सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी में विस्थापित-प्रभावित ट्रक ऑनर एशोसिएशन का धरना पांचवें दिन भी जारी रही. ट्रक मालिकों एव ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई वार्ता विफल रही. मगध परियोजना पदाधिकारी एस. सत्यनारायण के द्वारा पत्र जारी कर सभी ट्रांसपोर्टर को कहा गया था कि ट्रक मालिकों के साथ वार्ता करे. लेकिन विभिन्न कंपनियों के ट्रांसपोर्टर की जगह लिफ्टर वार्ता के लिए पहुंचे. जिस कारण वार्ता विफल रही. मौके पर बोलते हुए आंदोलन का नेतृत्व कर रहे बालूमाथ में उप प्रमुख कामेश्वर राम ने कहा कि अगर कंपनियों के डीओ होल्डर और ट्रांसपोर्टर आगामी 15 जुलाई तक वार्ता के लिए नहीं आते हैं तो सभी ट्रक मालिक 16 जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठेंगे. 10 नम्बर बैरियर के पास टेंट लगाकर धरना में बैठ जाएंगे.

कहा कि इसके अलावा एसोसिएशन वर्ष 2018 का भाड़ा के अलावा पेपर खर्च नहीं लेने, अनलोडिंग के नाम पर अधिकतम 700, 500 रुपया ऑफिस खर्च, टीडीएस का पैसा ऑनलाइन काटने, भाड़ा चिट्ठी में भाड़ा दर्ज करने करने का निर्णय लिया गया. संगठन द्वारा जिन गाड़ी को सीरियल किया गया है, वैसे ही गाड़ी को फॉर्मेट एलाउ करने सम्बंधित मांग सहित ट्रांसपोर्टर द्वारा 700 से अधिक अनलोडिंग पर भाड़ा लिस्ट से 50 रुपया अधिक कर दिये जाने, सभी ट्रांसपोर्टर को मगध में काम करने से पूर्व ट्रांसपोर्टर चेक देने की मांग की गई ताकि वे किसी ट्रक मालिक का भाड़ा नही हज़म कर सके.

पेपर खर्च के नाम पर अवैध उगाही बंद होः संजीव 

बालूमाथ ट्रक ऑनर एशोसिएशन अध्यक्ष संजीव सिन्हा ने कहा कि अगर ट्रांसपोर्टर पेपर खर्च के नाम पर अवैध उगाही बंद नहीं करते है तो इसकी शिकायत ईडी से किया जाएगा और हाइकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया जाएगा. इसके अलावा शंभू साव, मिथुन कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, त्रिवेणी साव, राजेश राम और पाली महतो समेत कई लोगो ने अपना-अपना विचार रखा और ट्रक मालिको अपने हक की लड़ाई में एकजुट रहने की बात कही. मौके पर कुलदीप सुनील यादव,राजेन्द्र राम, रंजीत यादव, संजय साव, पंकज केसरी, पंकज सिन्हा, अरुण केसरी मो. शमीम, कमलेश सिंह, राहुल अग्रवाल, नीरज कुमार, मो. शाहिद, मो.सद्दाम, गोविंद यादव, सोनू कुमार, गिरेन्द्र यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – टेंडर घोटाला: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, जहांगीर व संजीव के खिलाफ ED की प्रोसिक्यूशन कंप्लेन पर कोर्ट ने लिया संज्ञान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow