रांची : धूमधाम से मना हेसल हनुमान मंदिर का तीसरा वार्षिकोत्सव

Ranchi : हेसल हनुमान मंदिर का तीसरा वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. मौके पर डीजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. दिनभर पूजन-अनुष्ठान चला. भक्तों ने सस्वर हनुमान चालीसा पाठ कर अपने इष्ट के श्रीचरणों में श्रद्धा अर्पित की.शोभायात्रा में भाग लेने को सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. […]

Jul 15, 2024 - 17:31
 0  4
रांची : धूमधाम से मना हेसल हनुमान मंदिर का तीसरा वार्षिकोत्सव

Ranchi : हेसल हनुमान मंदिर का तीसरा वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. मौके पर डीजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. दिनभर पूजन-अनुष्ठान चला. भक्तों ने सस्वर हनुमान चालीसा पाठ कर अपने इष्ट के श्रीचरणों में श्रद्धा अर्पित की.शोभायात्रा में भाग लेने को सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. दिन के साढ़े दस बजे बजरंगबली के जयकारे के साथ झूम कर यात्रा निकली. डीजे पर बजते भक्ति धुन पर थिरकते श्रद्धालु और 301 कलशधारी महिलाओं की लंबी कतार निकली तो वातावरण गुलजार हो गया. अगुवाई करते मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों संग स्थानीय पूर्व पार्षद अशोक यादव ने भी इसमें मुख्य रूप से भागीदारी निभायी. यात्रा दयाल नगर होते हुए विश्वनाथ शिव मंदिर, पिस्का मोड़ पहुंची. यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में पवित्र जल भरा गया. फिर सभी देवी, मंडप रोड, नायक चौक होते हुए वापस लौटे. कलश के पवित्र जल से मंदिर और वेदी की शुद्धि की गयी. इसके बाद पूजन-अनुष्ठान का शुरू हुआ सिलसिला, दोपहर बाद तक चलता रहा. पुजारी निरंजन पंडित ने नेम-निष्ठा से अनुष्ठान संपन्न कराया. सौरभ जायसवाल ने इसमें यजमान के रूप में हिस्सा लिया. शाम सात बजे पूजन-आरती और पाठ के बाद वृहत रूप में भंडारा चलाया जाएगा.

सफल आयोजन में दिया योगदान

प्रदीप दत्ता,महेश पंडित, विजय सिंह, शशि पांडेय, मनमोहन पांडेय, संजीव सिंह, विरेंद्र प्रसाद, बंटी बरियार, गौरव जायसवाल, राहुल सिंह, मनीष पंडित, संतोष पंडित, श्रीकांत ओझा, संतोष सहाय, आनंद साहू, शुभम, शिवम, अंकित, नीरज सिन्हा, संजय साहू, विमल त्रिपाठी, पप्पू चौधरी, राकेश पांडेय, संजीव, आदर्श गुड्डू, पंकज वरनवाल, प्रदीप भाई, अर्जुन तिवारी आदि ने इसके सफल आयोजन में मुख्य योगदान दिया.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow