बोकारो जिला सब जूनियर-जूनियर तैराकी टीम गठित, 22 खिलाड़ी शामिल

रांची में 26-28 तक होने वाली 14वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग Bokaro : झारखंड तैराकी संघ की ओर से 14वीं सब-जूनियर एवं जूनियर झारखंड राज्य तैराकी प्रतियोगिता 26 से 28 जुलाई तक रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेली जाएगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बोकारो जिले की टीम का […]

Jul 15, 2024 - 17:31
 0  3
बोकारो जिला सब जूनियर-जूनियर तैराकी टीम गठित, 22 खिलाड़ी शामिल

रांची में 26-28 तक होने वाली 14वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

Bokaro : झारखंड तैराकी संघ की ओर से 14वीं सब-जूनियर एवं जूनियर झारखंड राज्य तैराकी प्रतियोगिता 26 से 28 जुलाई तक रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेली जाएगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बोकारो जिले की टीम का गठन कर लिया गया है. बोकारो जिला तैराकी संघ की ओर से डीपीएस बोकारो के स्वीमिंग पूल एरिया में आयोजित सेलेक्शन ट्रायल में जिले के विभिन्न विद्यालयों व क्लबों से करीब 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. तैराकी की विभिन्न स्पर्धाओं में प्रदर्शन के आधार पर 22 नवोदित तैराक टीम में चयनित किए गए. बालक वर्ग में अरण्या रोहन, वरुण आदित्य रॉय, अंकित बासु, अर्णव शरण, एमएस शंकर, प्रज्ञान कुमार, अतुल्य, हर्षित मोदी, आरव कुमार, अक्षत वर्मा, हर्षिल अधिराज, पूनान, सम्यक व आनंद देवनाथ का चयन किया गया है. वहीं, बालिका वर्ग में गुरलीन, सुप्रिया सिंह, फैजा फारूकी, अदित्री चौहान, अरुणिमा, आंशिका, आद्या प्रिशा और अंकिता राज को टीम में शामिल किया गया है. यह जानकारी बोकारो जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष व डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने सोमवार को दी.

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय यह प्रतियोगिता रांची के होटवार स्थित वीर बुधु भगत एक्वेटिक स्टेडियम मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 26 से 28 जुलाई तक खेली जानी है. इसके लिए बोकारो जिला टीम का चयन चार कैटेगरी में किया गया है. कैटेगरी-1 में 15-17 वर्ष, कैटेगरी-2 में 12-14, कैटेगरी-3 में 10-11 और कैटेगरी-4 में 8-9 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ी चुने गए हैं. उन्होंने टीम में चयनित तैराकों को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें : डीके शिवकुमार की याचिका खारिज, भाजपा ने कहा, विपक्ष में बैठने से भ्रष्टाचार मामलों में कार्रवाई से छूट नहीं मिल जाती

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow