लोकपाल दिवस पर CJI संजीव खन्ना ने पेपर लीक मामलों की भर्त्सना की…

NewDelhi : पेपर लीक मामलों की आंच सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गयी है.  CJI संजीव खन्ना ने पेपर लीक मामलों की भर्त्सना की है. कहा कि इस प्रकार के कृत्य छात्रों के सपनों और आकांक्षाओं को तोड़ते हैं. इस तरह की घटनाएं सार्वजनिक शिक्षा के अधिकार और नौकरी प्राप्ति की क्षमता को गंभीर रूप से […]

Jan 17, 2025 - 17:30
 0  1
लोकपाल दिवस पर CJI संजीव खन्ना ने पेपर लीक मामलों की भर्त्सना की…

NewDelhi : पेपर लीक मामलों की आंच सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गयी है.  CJI संजीव खन्ना ने पेपर लीक मामलों की भर्त्सना की है. कहा कि इस प्रकार के कृत्य छात्रों के सपनों और आकांक्षाओं को तोड़ते हैं. इस तरह की घटनाएं सार्वजनिक शिक्षा के अधिकार और नौकरी प्राप्ति की क्षमता को गंभीर रूप से प्रभावित करती हैं. चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्टाचार के सभी उदाहरण जनता का विश्वास घटाते  हैं.

 समन्वित प्रयास से  ही भ्रष्टाचार से निपटने में सफलता मिल सकती है

CJI संजीव खन्ना ने गुरुवार को लोकपाल दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही. लोकपाल के गठन पर विचार व्यक्त करते हुए सीजेआई ने कहा,  इससे केवल भ्रष्टाचार की समस्या का समाधान नहीं हो सकता. इसके प्रभावी कामकाज के लिए इसे केंद्रीय सतर्कता आयोग और अन्य एजेंसियों के साथ तालमेल से काम करना जरूरी है. कहा कि  समन्वित प्रयास से ही भ्रष्टाचार से निपटने में सफलता मिल सकती है.

 CJI संजीव खन्ना ने लोकपाल की महत्ता को रेखांकित किया

CJI संजीव खन्ना ने लोकपाल की महत्ता को रेखांकित किया. इसे   संवैधानिक योजनाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण करार दिया.  कहा कि लोकपाल की सफलता इस पर निर्भर करती है कि वह जनता के विश्वास और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को कैसे सुनिश्चित करता है.   कार्यक्रम में लोकपाल के अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश अजय मनिकराव खानविलकर ने भी अपनी बात रखी.

CJI  ने  कहा, लोकपाल अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और प्रणालियों को लागू करने की दिशा में प्रयास कर रहा है. उन्होंने लोकपाल के कार्यों की दक्षता और प्रभावशीलता को सुधारने के लिए नये तकनीकी उपायों की चर्चा की. उनके अलावा कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow