लोकसभा : अनुराग ठाकुर के दिये बयान पर विपक्ष भड़का, वी वांट कास्ट सेंसस के पोस्टर लहराये, रिजिजू ने पलटवार किया 

NewDelhi : राहुल गांधी को लेकर मंगलवार को अनुराग ठाकुर द्वारा दिये गये बयान पर आज बुधवार  को संसद में भारी हंगामा हुआ. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी. हालांकि विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रही. विपक्षी सदस्यों ने वी वांट […] The post लोकसभा : अनुराग ठाकुर के दिये बयान पर विपक्ष भड़का, वी वांट कास्ट सेंसस के पोस्टर लहराये, रिजिजू ने पलटवार किया  appeared first on lagatar.in.

Jul 31, 2024 - 17:30
 0  2
लोकसभा : अनुराग ठाकुर के दिये बयान पर विपक्ष भड़का, वी वांट कास्ट सेंसस के पोस्टर लहराये, रिजिजू ने पलटवार किया 

NewDelhi : राहुल गांधी को लेकर मंगलवार को अनुराग ठाकुर द्वारा दिये गये बयान पर आज बुधवार  को संसद में भारी हंगामा हुआ. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी. हालांकि विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रही. विपक्षी सदस्यों ने वी वांट कास्ट सेंसस के पोस्टर लहराये. सभापति ओम बिरला ने उन्हें टोका. हंगामा इस कदर बढ़ा कि सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी.

स्पीकर ने कहा , विपक्ष  सदन की कार्यवाही में गतिरोध उत्पन्न करने आया है

स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि बीएससी में पहले ही तय हो चुका है कि कोई भी सदस्य तख्ती लेकर संसद में नहीं आयेगा, विपक्ष से कहा कि आप सुनियोजित तरीके से सदन की कार्यवाही में गतिरोध उत्पन्न करने आये हैं. यह नहीं चलेगा. स्पीकर ने कहा कि आपके(विपक्ष) पास कोई मुद्दा नहीं है. बाद में स्पीकर की इजाजत से संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू अपनी बात रखी.

उन्होंने विपक्ष के रवैये को गलत करार देते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. रिजिजू ने विपक्ष की आलोचना की. कहा कि उनका ये रवैया गलत है. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि इसका खंडन करते हुए कहा, कांग्रेस और राहुल गांधी, दिनभर जाति-जाति करते हैं. लेकिन अगर किसी ने उनसे जाति पूछ ली तो देखिए कैसे करते है.

कांग्रेस ने हमेशा देश तोड़ने का काम किया है :  रिजिजू 

रिजिजू ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने हमेशा देश को तोड़ने का काम किया है. कांग्रेस ने देश की सेना का मनोबल गिराया है. देश में हिंसा और अराजकता भड़काने की कोशिश की जा रही है. कहा कि कांग्रेस देश को कमजोर करने का काम कर रही है. अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, हमलोग रूल्स और रेग्युलेशन के साथ जायेंगे.

शिवसेना सांसद उद्धव ठाकरे राहुल गांधी के पक्ष में उतरे

इससे पहले, शिवसेना यूबीटी सांसद उद्धव ठाकरे राहुल गांधी के पक्ष में उतरे. कहा कि भाजपा वाले उन्हें गाली देते रहते हैं. कहा कि अगर गरीबों की आवाज उठानी है तो गाली खानी पड़ेगी. उद्धव ने कहा, गरीबों को राहुल गांधी से बहुत उम्मीद है. गाली तो महात्मा गांधी को भी पड़ी थी. इस क्रम में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, अनुराग ठाकुर को तमीज सीखनी चाहिए, जाति जनगणना के लिए हम गंभीर हैं.

जो लोग दिन-रात जाति-जाति करते हैं, उन्हें अपनी जाति का पता नहीं

शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना था कि वे टेंशन में हैं, इसलिए खिसिया गये हैं. वे जानते हैं कि थोड़े दिन में ही विपक्ष में बैठना है. इसलिए ये लोग जाति-धर्म की बात करने लगे हैं. जान लें कि एक दिन पहले मंगलवार को लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने कहा था कि जो लोग दिन-रात जाति-जाति करते हैं, उन्हें अपनी जाति का पता नहीं. अनुराग के इस बयान पर राहुल गांधी और विपक्ष के दूसरे सदस्य अन पर बरसे गये थे. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है.

The post लोकसभा : अनुराग ठाकुर के दिये बयान पर विपक्ष भड़का, वी वांट कास्ट सेंसस के पोस्टर लहराये, रिजिजू ने पलटवार किया  appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow