प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम : 24 घंटे में 1,55,109 उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

NewDelhi :  प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम लॉन्च होने के साथ ही अच्छा रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है.  महज 24 घंटे में 1,55,109 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार से चल रही है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pminternship. mca.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इस पोर्टल पर […] The post प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम : 24 घंटे में 1,55,109 उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन appeared first on lagatar.in.

Oct 14, 2024 - 17:30
 0  1
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम : 24 घंटे में 1,55,109 उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

NewDelhi :  प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम लॉन्च होने के साथ ही अच्छा रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है.  महज 24 घंटे में 1,55,109 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार से चल रही है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pminternship. mca.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इस पोर्टल पर 24 सेक्टर में 90 हजार से ज्यादा इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में इस स्कीम का ऐलान किया था. इस स्कीम का उद्देश्य अगले पांच वर्षों में लगभग 1 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है. साथ ही युवा बेरोजगारी को दूर करना और इन युवाओं को प्रशिक्षण के साथ तैयार कर प्रतिभा की तलाश करने वाली कंपनियों से जोड़ना है.

193 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर 

बता दें कि 193 कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म पर इंटर्नशिप के अवसर पोस्ट किये हैं. इसमें जुबिलैंट फूडवर्क्स, मारुति सुजुकी इंडिया, एलएंडटी, मुथूट फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख निजी कंपनियां भी शामिल हैं. उम्मीदवार 24 सेक्टरों और 20 से अधिक क्षेत्रों में इंटर्नशिप कर सकते हैं. इनमें परिचालन प्रबंधन, उत्पादन, रखरखाव और बिक्री शामिल हैं.इस पहल को तेल, गैस, ऊर्जा, यात्रा और आतिथ्य, ऑटोमोटिव और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों से भी मदद मिली है. यह पोर्टल आधार-आधारित रजिस्ट्रेशन और बायोडाटा जनरेशन जैसे टूल्स के जरिये विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप करने के इच्छुकों की पहुंच बनाता है.

इंटर्न को हर माह मिलेगा 5,000रुपये 

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के तहत सेलेक्टेड इंटर्न को एक वर्ष के लिए भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा. इंटर्नशिप के दौरान हर महीने 5,000 रुपये मिलेगा. यह राशि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योगदान के तहत मिलेगा. इसमें 500 रुपये संबंधित कंपनी और 4,500 रुपये सरकार देगी. इसके अलावा इंटर्नशिप पीरियड के दौरान आकस्मिक खर्चों को कवर करने के लिए एकमुश्त 6,000 रुपये दिये जायेंगे.

स्कीम से रोजगार को बढ़ावा देने में मिलेगी मदद

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 737 जिलों में 1.2 लाख से अधिक लोगों को इंटर्नशिप कराना है. इसके अलावा शीर्ष कंपनियां ऐसे पदों की पेशकश भी कर रही हैं, जो रोजगार को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं. स्कीम का प्रबंधन कर रहे कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अनुसार, यह युवाओं के कौशल को सुनिश्चित करने के लिए सरकार की एक परिवर्तनकारी पहल है, जिससे उनकी रोजगार क्षमता बढ़ेगी.

इस स्कीम के तहत इंटर्नशिप करने के लिए ये होनी चाहिए योग्यता

  • अभ्यर्थी हाई स्कूल या हायर सेकेंडरी स्कूल से उत्तीर्ण होना चाहिए.
  •  साथ ही आईटीआई से प्रमाण पत्र होना चाहिए या पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा होना चाहिए या बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, या बीफार्मा जैसी डिग्री होनी चाहिए.
  • ⁠आवेदन के समय अभ्यर्थी की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.
  • अभ्यर्थी pminternship.mca.gov.in के माध्यम से पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए ऐसे करें आवेदन 

  • आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
  • रजिस्ट्रेशन सेक्शन तक नीचे स्क्रॉल करें और रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • ⁠⁠अपना डिटेल भरें. साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • अपना फॉर्म सब्मिट कर दें.
  • ⁠आवेदन करने के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है.
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदकों के लिए स्वचालित रूप से बनाया गया रिज्यूमे तैयार हो जायेगा, जिससे उन्हें उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर न्यूनतम पांच इंटर्नशिप पदों के लिए आवेदन करने की अनुमति मिलेगी.

 

The post प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम : 24 घंटे में 1,55,109 उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow