UP : हिंसा की आग में जल रहा बहराइच, इंटरनेट सेवा बंद, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
सीएम बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे UttarPradesh : उत्तर प्रदेश का बहराइच हिंसा की आग में जल रहा है. यहां दुर्गा मूर्ति विसर्जन की शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में एक 22 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत होने के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन ने अगले […] The post UP : हिंसा की आग में जल रहा बहराइच, इंटरनेट सेवा बंद, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील appeared first on lagatar.in.
सीएम बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
UttarPradesh : उत्तर प्रदेश का बहराइच हिंसा की आग में जल रहा है. यहां दुर्गा मूर्ति विसर्जन की शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में एक 22 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत होने के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन ने अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है. वहीं इधर मृतक के परिजनों ने सोमवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. परिजन समेत सैकड़ों लोग शव के साथ सड़क पर उतर आये हैं. उग्र भीड़ पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही है और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने व सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है. आक्रोशितों ने पुलिस को भी घेर लिया. इतना ही नहीं सड़क पर खड़ी गाड़ियों और दुकानों में आगजनी की. हालांकि फिलहाल पूरे इलाके में अब माहौल शांत है, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण है.
दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन देखने गया था युवक
जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर को मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए मंसूर गांव के महाराजगंज बाजार से ले जाया जा रहा था. इसी दौरान संगीत बजाने को लेकर विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ गयी कि हिंसा का रूप ले लिया. इस दौरान जमकर पथराव और कई राउंड फायरिंग हुई. इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना में करीब 15 से अधिक लोग घायल भी हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रामगोपाल मिश्रा को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा किया है दर्ज
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. राम गोपाल के भाई द्वारा दर्ज शिकायत में कहा गया है कि रामगोपाल मूर्ति विसर्जन देखने महराजगंज गया था. अब्दुल हमीद के घर के सामने चार अज्ञात लोग बैठे थे. उन लोगों ने रामगोपाल खींचकर घर ले गये. इसके बाद उस पर तलवार से कई वार करने के बाद उसे गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम, साहिर खान, ननकऊ और मारफ अली सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. इधर एसपी वृंदा शुक्ला ने लापरवाही बरतने के आरोप में स्थानीय थाने के एसएचओ और चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है
सीएम ने उपद्रवियों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के दिये निर्देश
इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल पोस्ट में लिखा कि जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा. प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने के लिए निर्देशित किया है.
जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 13, 2024
The post UP : हिंसा की आग में जल रहा बहराइच, इंटरनेट सेवा बंद, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?