लोकसभा : भाजपा सासंद निशिकांत दुबे ने कहा, प्रधानमंत्री और देश के खिलाफ माहौल बनाना चाहती है कांग्रेस

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बजट को लेकर अराजकता फैला रहे हैं  NewDelhi :  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोड्डा(झारखंड) सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के खिलाफ माहौल बनाने के प्रयास करने का आरोप लगाया. कहा कि इस कोशिश को […] The post लोकसभा : भाजपा सासंद निशिकांत दुबे ने कहा, प्रधानमंत्री और देश के खिलाफ माहौल बनाना चाहती है कांग्रेस appeared first on lagatar.in.

Aug 6, 2024 - 17:30
 0  2
लोकसभा : भाजपा सासंद निशिकांत दुबे ने कहा, प्रधानमंत्री और देश के खिलाफ माहौल बनाना चाहती है कांग्रेस

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बजट को लेकर अराजकता फैला रहे हैं

 NewDelhi :  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोड्डा(झारखंड) सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के खिलाफ माहौल बनाने के प्रयास करने का आरोप लगाया. कहा कि इस कोशिश को सफल नहीं होने दिया जायेगा.  दुबे ने लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि कांग्रेस के समय धनशोधन विरोधी कानून (पीएमएलए) तथा आयकर से जुड़े कानूनों को सख्त किया गया था, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में ईमानदारी से लागू किया जा रहा है.

निशिकांत दुबे ने वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी  पर निशाना साधा. इस क्रम में  निशिकांत ने अग्निवीर, जातिगत जनगणना, कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती, ईडी,   पीएमएलए के तहत गिरफ्तारी समेत विपक्ष के तमाम हमलों पर पलटवार किया. उन्होंने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) का जिक्र किया,

जो भी भ्रष्टाचारी होगा, वो जेल जायेगा

उन्होंने कहा, जो भी भ्रष्टाचारी होगा, वो जेल जायेगा. दुबे ने कहा कि आज जब अन्य देशों का आकलन करेंगे तो पता चलेगा कि आज भी भारत दुनिया के लिए आशा की किरण है क्योंकि यहां विकास दर सात प्रतिशत है. उन्होंने कहा, हम विकसित भारत बनाने के लिए काम कर रहे हैं. कंपनियां हमारे यहां निवेश करें इसलिए हमने उनके कर को कम किया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि हमारा मुकाबला सिंगापुर, दुबई और अबू धाबी से है.

दुबे ने कहा कि सरकार के इस कदम से रोजगार का सृजन होगा. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बजट को लेकर अराजकता फैला रहे हैं तथा उस पद का क्या हाल कर रहे हैं जिस पर बाबू जगजीवन राम, अटल बिहारी वाजपेयी, वाईवी चव्हाण और शरद पवार जैसे लोग आसीन रह चुके हैं.

दावा किया कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण के खिलाफ है

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण के खिलाफ है और उसने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में किसी पिछड़े को मुख्यमंत्री नहीं बनाया. दुबे ने कहा, आज देश के प्रधानमंत्री पिछड़े वर्ग से हैं, अगर वह ओबीसी की सुरक्षा की बात करते हैं तो आप (कांग्रेस) ओबीसी-ओबीसी करने लगते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुस्लिम और ईसाई समुदाय को पीछे के रास्ते से आरक्षण देना चाहती है. भाजपा सांसद का कहना था कि इस बजट में एजेंल टैक्स खत्म किया गया ताकि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलें.

कांग्रेस देश को बदनाम करना चाहती है 

उन्होंने आरोप लगाया, कांग्रेस देश को बदनाम करना चाहती है. वह चाहती है कि प्रधानमंत्री मोदी और देश के खिलाफ माहौल बने. लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जायेगा. वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि विकसित भारत बनाने की बात सिर्फ लोगों को गुमराह करने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि आम लोगों पर आयकर बोझ ज्यादा है और इसे कम किया जाना चाहिए.

The post लोकसभा : भाजपा सासंद निशिकांत दुबे ने कहा, प्रधानमंत्री और देश के खिलाफ माहौल बनाना चाहती है कांग्रेस appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow