नीतीश कुमार ने निवर्तमान राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर और नये गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की
Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन में निवर्तमान राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार मुलाकात की. बता दें कि बिहार के नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को पटना पहुंचे. नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली में थे. इस कारण नये राज्यपाल से उनकी मुलाकात नहीं हो […]
Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन में निवर्तमान राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार मुलाकात की. बता दें कि बिहार के नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को पटना पहुंचे. नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली में थे. इस कारण नये राज्यपाल से उनकी मुलाकात नहीं हो पायी थी. आरिफ मोहम्मद खान दो जनवरी को शपथ लेंगे.
माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं बिहार के नवनियुक्त माननीय राज्यपाल (मनोनीत) श्री आरिफ मोहम्मद खान से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राजभवन आकर शिष्टाचार मुलाकात की।#RBBihar pic.twitter.com/xNPRQviiWh
— Raj Bhavan, Bihar (@GovernorBihar) December 31, 2024
राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बिहार के 41वें राज्यपाल थे
जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के स्टेट हैंगर पर आयोजित विदाई समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने निवर्तमान राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को विदाई की. पुष्प गुच्छ भेंटकर उनको विदा किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने नयी जिम्मेवारियों के लिए शुभकामनाएं भी दी. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बिहार के 41वें राज्यपाल थे. 17 फरवरी 2023 को उन्होंने राज्यपाल पद की शपथ ली थी. 22 महीने से अधिक समय तक वह राज्यपाल पद पर रहे. अब उन्हें केरल का राज्यपाल बनाया गया है.
विदाई समारोह में विधायक-मंत्री शामिल हुए
समारोह में बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पशु एवं मत्स्य संसाधन श्रीमती रेणु देवी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान और मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा भी मौजूद थे. .
What's Your Reaction?